रोहतक: 90 हजार रुपए तनख्वाह लेने वाले विधायक के पास कहां से आई करोड़ों रुपए की संपत्ति, अगर कांग्रेस विधायक मेरे ऊपर आरोप लगाएंगे तो मैं भी सवाल खड़ा करूंगा. ये यह कहना है भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का.
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर पहली बार खुलकर मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने घाटे में चल रहे शुगर मिलों पर भी अजीब सा बयान देते हुए प्रतिक्रिया दी है कि शुगर मिल लगाने का मकसद किसानों की सेवा करना है अन्यथा शुगर मिलों को घाटे से कोई नहीं उभार सकता.
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर आज रोहतक में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह नेताओं के मन में गलतफहमी है कि वह शुगर मिलों को घाटे से उभार सकते हैं. उन्होंने कहा कि शुगर मिल लगाना सामाजिक काम है और हम शुगर मिल में लाभ कमाने के लिए नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के बजट में शिक्षा के लिए की गई 15 बड़ी घोषणाएं
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने आरोप लगाने वाले नेताओं को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. पूर्व मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 2009 में भारत भूषण बत्रा की विधायक के तौर पर 90 हजार तनख्वाह थी लेकिन अब करोड़ों रुपए की संपत्ति है वह कहां से आई इसकी भी जांच की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर नेता मेरे ऊपर सवाल उठाएंगे तो मैं भी उन पर सवाल खड़ा करूंगा.
गौरतलब है कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और कांग्रेस के मौजूदा विधायक भारत भूषण बत्रा ने शुगर मिलों में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाए थे जिनका जवाब देने के लिए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर आज खुलकर मीडिया के सामने आए.
ये भी पढ़ें- एक क्लिक में पढ़ें हरियाणा बजट 2020 की हर बड़ी घोषणाएं