रोहतक: सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि इनेलो का वजूद प्रदेश में अब खत्म हो चुका है. अभय चौटाला को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने के बाद सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि अभय चौटाला ने स्वयं ही स्पीकर महोदय को पत्र लिखा था जिसके बाद उन्हें उनके पद से हटाया गया. उनकी पार्टी के कई विधायक भाजपा में विलय कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी का वजूद खत्म हो चुका है.
कांग्रेस की रथ यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस बस यात्रा के दौरान बस के टायर पंचर होंगे. जींद उपचुनाव में भी कांग्रेस के तमाम नेता प्रचार में गए थे, लेकिन रणदीप सुरजेवाला को जिता नहीं सके.
वहीं आशा हुड्डा के बयान पर जिसमें आशा हुड्डा ने कहा था कि अगर मुनीष ग्रोवर में दम है तो वे दीपेन्द्र हुड्डा के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़कर दिखाएं. इस पर उन्होंने कहा कि आशा हुड्डा ने ये तो माना कि मैं लोकसभा का चुनाव लड़ने के काबिल हूं. कभी यही नेता कहते थे कि मनीष ग्रोवर विधायक भी नहीं बन सकता. मैं विधायक भी बन गया और पार्टी ने मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा तो मैं दीपेन्द्र हुड्डा के खिलाफ लड़ूंगा भी.