रोहतक: बरोदा उपचुनाव के बहाने इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी को कातिलों की पार्टी कहने वाले लोग अब बीजेपी की गोद में ही बैठकर चुनाव लड़ेंगे. ये देश का दुर्भाग्य ही है.
अभय सिंह चौटाला शनिवार को रोहतक में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कई युवाओं को पार्टी में शामिल कराया. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय ने कहा कि बरोदा विधानसभा हलका हमेशा से इनेलो का रहा है लेकिन पिछली बार कुछ लोगों के बहकाने से स्थिति थोड़ी सी खराब हुई.
उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी संस्थापक अजय सिंह चौटाला पर बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग बीजेपी को कातिलों की पार्टी कहा करते थे और आज उन्ही की गोद में बैठे हैं. ये देश का दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है. साथ ही उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लॉकडाउन में सरकार ने लोगों की मदद नहीं की.
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा की निधन के बाद खाली हुई बरोदा विधानसभा सीट पर राजनीति तेज हो गई है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बरोदा विधानसभा सीट पर दावा करते हुए कहा है कि यह सीट हमेशा से इनेलो का गढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिनों से थी तबीयत खराब