रोहतक: हरियाणा बीजेपी प्रदेश में दो दिन का प्रशिक्षण शिविर लगा रही है ताकि कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार द्वारा किए गए कामों को लोगों तक पहुंचा सके. इन दो दिनों के दौरान 10 चरणों में अलग-अलग कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा. प्रशिक्षण शिविर दो से तीन जनवरी तक होगा.
इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी संगठन को और मजबूत करना, सरकार द्वारा किए गए कामों का लेखा जोखा लोगों तक पहुंचाने को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. भाजपा संगठन के अलग-अलग नेता इस दौरान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे.
प्रशिक्षण में शामिल हुए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि दूसरे दल अपने परिवार के लिए काम करते हैं जबकि भाजपा राष्ट्र के लिए काम करती. उन्होंने बताया कि दो दिन का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा किए गए कामों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- झज्जर: 500 ट्रैक्टर्स पर दिल्ली के लिए रवाना हुए करीब 1500 किसान
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के बाद भाजपा का ग्राफ घटता जा रहा है और भाजपा लगातार किसान ही नहीं आम आदमी के निशाने भी पर आ रही है. वहीं हाल ही में हुए निकाय चुनावों में भी बीजेपी को कई जगह हार का सामना करना पड़ा.