ETV Bharat / city

रोहतक में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, सभी PGI से संबंधित

ऑरेंज जोन में रहे रोहतक में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, ये चारों ही पीजीआई से सम्बंध रखते हैं, जिनमें से दो सफाई कर्मचारी, एक एम्बुलेंस ड्राइवर और एक पीजीआई में सर्विस करने वाले डॉक्टर की पत्नी हैं.

रोहतक
रोहतक
author img

By

Published : May 17, 2020, 7:41 AM IST

रोहतक: जिले में एक साथ कोरोना के चार मामले सामने आने से प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, खास बात ये है कि ये चारों ही मरीज पीजीआई से सम्बंधित हैं. इनमें से एक पीजीआई के डॉक्टर की पत्नी हैं, डॉक्टर पीजीआई में ही सेवारत हैं. पुष्टि होते ही चारों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

चार मामले सामने आने से मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमित चार मरीजों में डॉक्टर की पत्नी के अलावा दो सफाई कर्मचारी और एक एम्बुलेंस का ड्राइवर है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने जिले के एक गांव और उन कॉलोनियों को सील कर दिया है जिसमें ये लोग रहते थे. यही नहीं स्वस्थ विभाग इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले के आरोपी भूपेंद्र की पुलिस रिमांड पर तबीयत बिगड़ी, रोहतक PGI में भर्ती

अब तक ऑरेंज जोन में रहे रोहतक में ये एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे पहले रोहतक में कुल आठ मामले एक्टिव थे लेकिन एक साथ चार मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित ड्राइवर के गांव को सील कर दिया है और परिजनों का सैम्पल लिया है. वहीं दूसरी ओर रोहतक की दो अलग-अलग कॉलोनी में रहने वाले संक्रमित कर्मचारियों की कॉलोनी को भी सील कर दिया है.

संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने में जुटा विभाग

रोहतक के सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग चारों लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री जांचने में लगा है ताकि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच हो सके. इन चार में से दो लोगों की कोविड वार्ड में ड्यूटी थी जबकि एक एम्बुलेंस ड्राइवर था. इनमें से एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई है जो एमरजेंसी में कार्यरत डॉक्टर की पत्नी हैं. फिलहाल संक्रमित लोगों के इलाके को सील कर दिया है और इनके सम्पर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पति ने कोरोना जांच कराने से किया इंकार, पत्नी ने पहुंचाया जेल

रोहतक: जिले में एक साथ कोरोना के चार मामले सामने आने से प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, खास बात ये है कि ये चारों ही मरीज पीजीआई से सम्बंधित हैं. इनमें से एक पीजीआई के डॉक्टर की पत्नी हैं, डॉक्टर पीजीआई में ही सेवारत हैं. पुष्टि होते ही चारों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

चार मामले सामने आने से मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमित चार मरीजों में डॉक्टर की पत्नी के अलावा दो सफाई कर्मचारी और एक एम्बुलेंस का ड्राइवर है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने जिले के एक गांव और उन कॉलोनियों को सील कर दिया है जिसमें ये लोग रहते थे. यही नहीं स्वस्थ विभाग इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले के आरोपी भूपेंद्र की पुलिस रिमांड पर तबीयत बिगड़ी, रोहतक PGI में भर्ती

अब तक ऑरेंज जोन में रहे रोहतक में ये एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे पहले रोहतक में कुल आठ मामले एक्टिव थे लेकिन एक साथ चार मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित ड्राइवर के गांव को सील कर दिया है और परिजनों का सैम्पल लिया है. वहीं दूसरी ओर रोहतक की दो अलग-अलग कॉलोनी में रहने वाले संक्रमित कर्मचारियों की कॉलोनी को भी सील कर दिया है.

संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने में जुटा विभाग

रोहतक के सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग चारों लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री जांचने में लगा है ताकि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच हो सके. इन चार में से दो लोगों की कोविड वार्ड में ड्यूटी थी जबकि एक एम्बुलेंस ड्राइवर था. इनमें से एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई है जो एमरजेंसी में कार्यरत डॉक्टर की पत्नी हैं. फिलहाल संक्रमित लोगों के इलाके को सील कर दिया है और इनके सम्पर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पति ने कोरोना जांच कराने से किया इंकार, पत्नी ने पहुंचाया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.