रोहतकः प्रदेश में चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला रोहतक जिले से सामने आया है. जहां सेक्टर-21 में महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर में बिजली की तार चोरी (Theft In Rohtak) की गई हैं. चोरी का आरोप कम्युनिटी सेंटर के जेई पर लगा है. सेंटर के सिक्योरिटी गार्ड ने शिवाजी कॉलोनी स्टेशन में जेई के खिलाफ के एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.
सिक्योरिटी गार्ड देवेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-21 में महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है. वह शनिवार सुबह ड्यूटी पर आया तो उसने स्टोर चेक किया तो पाया की बिजली की 2 तरह की तार जिसकी लम्बाई 600 मीटर है वह चोरी हो गई. फिर उसने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की, लेकिन फुटेज में ज्यादा कुछ साफ दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इस चोरी की वारदात में जेई दीपक शामिल था. दीपक करीब एक सप्ताह पहले कम्युनिटी सेंटर आया था.
ये पढ़ें- रोहतकः बाजार में धूप अगरबत्ती बेच रही थी महिला, पीछे घर में घुसे चोर, नकदी और जेवरात लेकर फरार
इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड देवेंद्र कुमार ने इस चोरी की सूचना पुलिस को दी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और सिक्योरिटी गार्ड के बयान दर्ज किए. अपने बयान में देवेंद्र ने साफ तौर पर जेई दीपक को ही चोरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच टीम गठित कर दी गई है. पुलिस टीम जेई दीपक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, लेकिन दीपक से संपर्क नहीं हो पाया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP