रोहतक: जिले की महम विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार आनंद सिंह दांगी के लिए कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव प्रचार किया. रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र ने रोड शो करके और दर्जन गांव में जाकर कांग्रेश के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार महम विधानसभा सीट हम दोगुने वोटों से जीतेंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्रों में किए वादों को दोहराया.
जनता से की वोटों की अपील
गांव बहु अकबरपुर में दीपेंद्र हुड्डा और आनंद सिंह दांगी को पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में बीजेपी के कुशासन से हर वर्ग किसान, मजदूर और व्यापारी दुखी है. हरियाणा प्रदेश की जनता इनके झूठे वादों से तंग आ चुकी है और इस विधानसभा चुनाव में रात से बाहर निकालने का काम हरियाणा प्रदेश की जनता करेगी.
'बीजेपी ने युवाओं के साथ धोखा किया'
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज नौकरियों के नाम पर बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है और बाहर के बच्चों को एसडीओ भर्ती किया गया और हमारे प्रदेश के बच्चों को केवल 2 नौकरियां मिली और जो हमारे हरियाणा प्रदेश के होनहार बच्चों को इस एसडीओ की भर्ती में भर्ती होना था उनको डी ग्रुप में नौकरी देकर हरियाणा प्रदेश के बच्चों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है.
'कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी'
उन्होंने कहा कि युवाओं में और जनता में काफी रोष है. जनता इंतजार में बैठी है कि 21 अक्टूबर को इस खट्टर सरकार को उखाड़ फेंकेगी और हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत लेकर सरकार बनाएगी और फिर से हरियाणा प्रदेश को नंबर वन बनाया जाएगा.
दांगी का मुकाबला बीजेपी के शमशेर खड़खड़ा
आपको बता दें कि महम विधानसभा सीट पर आनंद सिंह दांगी का मुकाबला बीजेपी के शमशेर खड़खड़ा से है. आनंद सिंह दांगी महम के मौजूदा विधायक हैं. महम विधानसभा दांगी की प्रभाव वाली सीट मानी जाती है.
ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: क्या लोकसभा चुनाव हारने के बाद विधानसभा में अपनी सीट बचा पाएंगे हुड्डा?