दिल्ली/रोहतक: अखाड़े में 5 लोगों की हत्या करने वाला सुखविंदर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. 12 फरवरी की रात को वारदात को अंजाम देने के बाद से ही सुखविंदर फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जिसे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दिल्ली से धर दबोचा है.
दिल्ली पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन
हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से सुखविंदर को समयपुर बादली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. 5 हत्या के आरोपी सुखविंदर की तलाश के लिए हरियाणा पुलिस ने 7 टीमों की गठन किया था. और अब 24 घंटे के अंदर उसे धर दबोचा है.
आज हरियाणा लाएगी पुलिस
गिरफ्तारी के वक्त सुखविंदर के पास हथियार भी बरामद हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही खबर ये भी है कि आज सुखविंदर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से उसे प्रोडक्शन वारंट पर हरियाणा लाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रोहतक हत्याकांडः आरोपी की मां बोली, सुखविंदर हमारा बेटा नहीं हो सकता पुलिस चाहे तो उसे मार दे
अखाड़े में हिस्सेदारी को लेकर था विवाद
इस पूरी घटना का कारण पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है. खबर है कि मनोज मलिक जाट कॉलेज में डीपी थे और कॉलेज के पास ही एक अखाड़े का संचालन करते थे. इस अखाड़े संचालन की हिस्सेदारी को लेकर मनोज और सुखविंदर में विवाद बताया जा रहा है. 5 लोगों की हत्या का आरोपी सुखविंदर अखाड़े में दो साल से ट्रेनर के तौर पर काम कर रहा था.
5 पहलवानों की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक आरोपी सुखविंदर अखाड़े में हिस्सेदारी चाहता था, लेकिन मनोज ने उसे अखाड़े से हटा दिया था. जिसकी वजह से सुखविंदर मनोज से रंजिश रखने लगा, शुक्रवार को सुखविंदर ने समझौते की बात कही थी, लेकिन इसकी आड़ में उसने पांच पहलवानों को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ेंः रोहतक हत्यारकांड: जिसने दो जून की रोटी का कराया जुगाड़, उसे ही उतार दिया मौत के घाट
'मनोज ने ही सुखविंदर को दिलाई थी नौकरी'
इस पूरे मामले को लेकर मृतक कोच मनोज के पिता ने बताया कि सनकी आरोपी सुखविंदर को दो जून की रोटी का जुगाड़ मनोज ने ही किया था. उन्होंने बताया कि सुखविंदर खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए 15 हजार रुपए तनख्वाह लेता था, लेकिन जिसने उसकी रोटी का जुगाड़ किया उसका ही अंश खत्म करने की मंशा से सुखविंद्र ने एक के बाद एक 5 हत्याएं कर दी.
ये भी पढ़ेंः रोहतक में खूनी 'दंगल', अखाड़े के विवाद में 5 पहलवानों की गोली मारकर हत्या
सुखविंदर की मां बोली उसे मार दो
आरोपी सुखविंदर की मां सरोजिनी देवी ने ईटीवी भारत से कहा था कि उसको सरेंडर कर देना चाहिए और सरकार चाहे तो उसको बेशक खत्म कर दे, हमें ऐसे बेटे की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सुखविंदर की शक्ल देखना भी नहीं चाहते. उसने जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया है. उसके बाद वो हमारा भी दुश्मन बन गया है.
ये भी पढ़ेंः रोहतक हत्याकांड: क्या हुआ था वारदात वाली शाम? चश्मदीद खिलाड़ी से सुनिए खौफनाक मंजर की कहानी
चश्मदीद ने क्या कहा ?
जिस वक्त ये पूरी वारदात हुई उस वक्त काफी खिलाड़ी अखाड़े में प्रैक्टिस कर रहे थे, उन्हीं में से एक साहिल ने बताया कि हल्ले में उसे गोलियां चलने की आवाज सुनाई नहीं दी. एक बच्चे ने उन्हें आकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद सभी खिलाड़ी भागे-भागे ऊपर गए. जहां सभी लोग खून से सने पड़े थे. इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई.