ETV Bharat / city

रोहतक में तीज की रौनक, कॉलेज में मनाया गया तीज उत्सव - ईटीवी भारत

आज हरियाली तीज है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज या हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है.

कॉलेज में मनाया गया तीज उत्सव
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 3:27 PM IST

रोहतक: आज हरियाली तीज है. रोहतक में इस त्यौहार की रौनक देखने को मिल रही है. हरियाणवी और लोकगीतों पर कॉलेज की छात्राओं और अध्यापिकाओं ने हरियाली तीज के त्यौहार का जमकर लुत्फ उठाया. महाविद्यालयों में छात्राएं सावन के गीतों के साथ-साथ बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर भी जमकर थिरकी. इस आयोजन पर मेहंदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी किया गया. छात्राओं ने अपनी सहेलियों से मेहंदी के स्टाइलिश डिजाइन बनवाएं.

रोहतक में तीज की रौनक

ये भी पढ़ें- सेना की जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में तीन संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

मनाया गया तीज उत्सव

महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में तीज उत्सव मनाया गया. महोत्सव में छात्राओं ने अपने हाथों में महंदी लगाई कॉलेज में तीज मेला लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की डेकोरेटिव सामान की स्टॉल लगाई गई. छात्राओं ने स्टॉल से चुड़ियों और झुमकों की खरीददारी की. कॉलेज में लेक्चरर और छात्राओं ने सुहाली, गुलगुलों, मालपुड़े और घेवर का लुत्फ उठाया और पींग डालकर झूला झूला. इस दौरान युवतियों ने पंजाबी और हरियाणवी गानों पर जमकर डांस भी किया.

कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि हमारे कॉलेज में हर साल तीज का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन सभी लड़कियां और अध्यापक अपने हांथो में महंदी लगाकर सज धज कर रंग बिरेंगे वस्त्र पहनकर कॉलेज में आती है और घर से सरसों के तेल से बने गुलगले व सवाली बनाकर दोस्तों के साथ मिलकर खाते हैं और कॉलेज में अपने सहयोग साथियों के साथ नाच गाकर व झूला झूल कर तीज का त्योहार मनाते हैं.

वहीं छात्राओं का कहना है इस दिन अध्यापिकाओं के साथ मिलकर नाचते हैं. कॉलेज की अध्यापिका का कहना है कि तीज का त्यौहार हर साल मनाते हैं सभी लड़कियां व अध्यापकों के साथ झूला झूलते हैं और गुलगुले व सवालिया खाकर तीज के त्यौहार का जमकर लुत्फ उठाते हैं.

रोहतक: आज हरियाली तीज है. रोहतक में इस त्यौहार की रौनक देखने को मिल रही है. हरियाणवी और लोकगीतों पर कॉलेज की छात्राओं और अध्यापिकाओं ने हरियाली तीज के त्यौहार का जमकर लुत्फ उठाया. महाविद्यालयों में छात्राएं सावन के गीतों के साथ-साथ बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर भी जमकर थिरकी. इस आयोजन पर मेहंदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी किया गया. छात्राओं ने अपनी सहेलियों से मेहंदी के स्टाइलिश डिजाइन बनवाएं.

रोहतक में तीज की रौनक

ये भी पढ़ें- सेना की जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में तीन संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

मनाया गया तीज उत्सव

महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में तीज उत्सव मनाया गया. महोत्सव में छात्राओं ने अपने हाथों में महंदी लगाई कॉलेज में तीज मेला लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की डेकोरेटिव सामान की स्टॉल लगाई गई. छात्राओं ने स्टॉल से चुड़ियों और झुमकों की खरीददारी की. कॉलेज में लेक्चरर और छात्राओं ने सुहाली, गुलगुलों, मालपुड़े और घेवर का लुत्फ उठाया और पींग डालकर झूला झूला. इस दौरान युवतियों ने पंजाबी और हरियाणवी गानों पर जमकर डांस भी किया.

कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि हमारे कॉलेज में हर साल तीज का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन सभी लड़कियां और अध्यापक अपने हांथो में महंदी लगाकर सज धज कर रंग बिरेंगे वस्त्र पहनकर कॉलेज में आती है और घर से सरसों के तेल से बने गुलगले व सवाली बनाकर दोस्तों के साथ मिलकर खाते हैं और कॉलेज में अपने सहयोग साथियों के साथ नाच गाकर व झूला झूल कर तीज का त्योहार मनाते हैं.

वहीं छात्राओं का कहना है इस दिन अध्यापिकाओं के साथ मिलकर नाचते हैं. कॉलेज की अध्यापिका का कहना है कि तीज का त्यौहार हर साल मनाते हैं सभी लड़कियां व अध्यापकों के साथ झूला झूलते हैं और गुलगुले व सवालिया खाकर तीज के त्यौहार का जमकर लुत्फ उठाते हैं.

Intro:महाविद्यालयों में छात्राओं ने झूली पींग

रोहतक। हरियाणवी और लोकगीतों पर कॉलिज की छात्राओं और अध्यापिकाओं ने हरियाली तीज के त्यौहार का जमकर उठाया लुत्फ । महाविद्यालयों में छात्राएं सावन के गीतों के साथ-साथ बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर भी जमकर थिरकी । इस आयोजन पर महंदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी किया गया । छात्राओं ने अपनी सहेलियों से मेहंदी के स्टाइलिश डिजाइन बनवाएं।


Body:महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में तीज उत्सव मनाया गया। महोत्सव में छात्राओं ने अपने हाथों में महंदी लगाई कॉलेज में तीज मेला लगाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की डेकोरेटिव सामान की स्टॉल लगाई गई। छात्राओं ने स्टॉल से चुड़ियों और झुमकों की खरीददारी की। कॉलेज में लेक्चरर और छात्राओं ने सुहाली, गुलगुलों, मालपुड़े और घेवर का लुत्फ उठाया और पींग डालकर झूला झूला। वह अपने घरों से पकवान बनाकर लाईं और सभी को गले लगाते हुए पकवान खिलाकर तीज की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान युवतियों ने पंजाबी और हरियाणवी गानों पर जमकर डांस भी किया ।
कॉलिज की छात्राओं ने बताया कि हमारे कॉलिज में हर साल तीज का त्यौहार मनाया जाता है । इस दिन सभी लड़कियां और अध्यापक अपने हांथो में महंदी लगाकर सज धज कर रंग बिरेंगे वस्त्र पहनकर कॉलिज में आती है और घर से सरसो के तेल से बने गुलगले व सवाली बनाकर दोस्तों के साथ मिलकर खाते हैं और कॉलेज में अपने सहयोग साथियों के साथ नाच गाकर व झूला झूल कर तीज का त्योहार मनाते हैं वहीं छात्रोंओ का कहना है इस दिन अध्यापिकाओ के साथ मिलकर नाचते हैं किसी प्रकार का कोई रोकने वाला व टोकने वाला नहीं होती आज जमकर मजा लिया ।
Conclusion:कॉलिज की अध्यापिका का कहना है कि तीज का त्यौहार हर साल मनाते हैं सभी लडकिया व अध्यापकों के साथ झूला झूलते हैं और गुलगुले व सवालिया खाकर तीज के त्यौहार का जमकर लुत्फ उठाते हैं हरियाणा में सरसों के तेल से बनी सवाली व गूलगले खाने से शरीर मैं भी फायदा होता ।
बाइट- सुमन अध्यापिका
बाइट- अंजली, सोनिया, कविता छात्राए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.