ETV Bharat / city

Rohtak crime news: हत्या के आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर सिरसा जेल लाया गया - rohtak crime news

हत्या के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस ने सिरसा जेल से गिरफ्तार कर (Car driver murdered in Rohtak) लिया है. पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है. 6 अक्टूबर 2021 को ड्राइवर का शव कार में मिलने के बाद जांच में आरोपी दोषी पाए गए थे.

killer arrested in rohtak
सिरसा जेल से आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:24 AM IST

रोहतक: जिला पुलिस की टीम ने शिमली-भंभेवा रोड पर कार ड्राइवर की हत्या के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर सिरसा जेल से गिरफ्तार (killer arrested in rohtak) कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. इस हत्या का एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है, जबकि एक आरोपी किसी अन्य मामले में जेल में है. उसे भी कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2021 को रोहतक के शिमली गांव में भंभेवा रोड पर कार में एक युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले सुनील के रूप में हुई थी. आरोप है कि सुनील की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि सुनील गुरूग्राम में 8 साल से हरिराम शुक्ला के पास कार ड्राइवर की नौकरी करता था. सुनील कार से रोहतक में पैकिंग थैलियों की सप्लाई करता (Car driver murdered in Rohtak) था.

6 अक्टूबर 2021 को वह सप्लाई के लिए रोहतक आ रहा था. झज्जर के डीघल के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार सोनीपत के शामड़ी निवासी अजय उर्फ अज्जू, हरिकेश और अन्य ने हथियार के बल पर सुनील के साथ लूटपाट के इरादे से हाथापाई की. सुनील ने अपना बचाव किया तो उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर वे आरोपी सुनील को कार मे छोड़कर शिमली-भम्भेवा रोड ले गए और कार में सुनील के शव को छोड़कर फरार हो गए. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन में मृतक के पिता शिवरतन की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया (accused arrested from sirsa jail) था.


एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने अब सिरसा जेल में बंद एक आरोपी अजय उर्फ अज्जू का कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया है. आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद सिरसा जेल में बंद था. एसएचओ ने बताया कि एक आरोपी हरिकेश को पहले ही पकड़ा जा चुका है जबकि तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया (rohtak crime news) जाएगा.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में सड़क हादसे में विदेशी कंपनी के लीगल एडवाइजर की मौत, उदयपुर से जा रहा था दिल्ली

रोहतक: जिला पुलिस की टीम ने शिमली-भंभेवा रोड पर कार ड्राइवर की हत्या के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर सिरसा जेल से गिरफ्तार (killer arrested in rohtak) कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. इस हत्या का एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है, जबकि एक आरोपी किसी अन्य मामले में जेल में है. उसे भी कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2021 को रोहतक के शिमली गांव में भंभेवा रोड पर कार में एक युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले सुनील के रूप में हुई थी. आरोप है कि सुनील की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि सुनील गुरूग्राम में 8 साल से हरिराम शुक्ला के पास कार ड्राइवर की नौकरी करता था. सुनील कार से रोहतक में पैकिंग थैलियों की सप्लाई करता (Car driver murdered in Rohtak) था.

6 अक्टूबर 2021 को वह सप्लाई के लिए रोहतक आ रहा था. झज्जर के डीघल के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार सोनीपत के शामड़ी निवासी अजय उर्फ अज्जू, हरिकेश और अन्य ने हथियार के बल पर सुनील के साथ लूटपाट के इरादे से हाथापाई की. सुनील ने अपना बचाव किया तो उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर वे आरोपी सुनील को कार मे छोड़कर शिमली-भम्भेवा रोड ले गए और कार में सुनील के शव को छोड़कर फरार हो गए. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन में मृतक के पिता शिवरतन की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया (accused arrested from sirsa jail) था.


एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने अब सिरसा जेल में बंद एक आरोपी अजय उर्फ अज्जू का कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया है. आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद सिरसा जेल में बंद था. एसएचओ ने बताया कि एक आरोपी हरिकेश को पहले ही पकड़ा जा चुका है जबकि तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया (rohtak crime news) जाएगा.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में सड़क हादसे में विदेशी कंपनी के लीगल एडवाइजर की मौत, उदयपुर से जा रहा था दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.