महेंद्रगढ़: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस लगातार प्रयास कर रही (Action on illegal property in Mahendragarh) है. सरकार के आदेशानुसार पुलिस ने इसी क्रम में रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खातोदड़ा गांव में अवैध कमाई के जरिए बनाई गई इमारत को ध्वस्त किया है.
एएसपी सिद्धांत जैन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जिला प्रशासन की मदद से नशा तस्कर की अवैध संपत्ति तोड़ी गई (DRUG SMUGGLERS ILLEGAL PROPERTY DEMOLISHED) है. आरोपी मानसिंह नशीले पदार्थों की तस्करी करता (drug smuggler in haryana) था. आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थों को तस्करी के 4 मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा आरोपी की संपत्ति की जांच की गई. इसके बाद उस जमीन की पैमाईश करवाई गई. पैमाइश के दौरान पता चला कि आरोपी ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था. जिसे जिला प्रशासन की मदद से हटवा दिया गया है.
एएसपी ने बताया कि आरोपी मान सिंह पर आरोप है कि उसने गांव में अवैध रूप से एक रास्ते पर कब्जा करके उस पर मकान बनाया हुआ है. आज शाम करीब चार बजे एचएसएएमबी के एसडीओ प्रवेश कुमार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में मौजूदगी में अवैध निर्माण गिराने की कार्यवाही को अमल में लाया गया.
एएसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि साथ ही ऐसे ही कुछ अन्य लोगों को भी चिन्हित किया है जो या तो अपराधी प्रवृति के हैं या फिर अवैध नशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं. प्रदेश सरकार की तरफ से अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए उनके अवैध निर्माण को गिराने की मुहिम शुरू की है. इस पर प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई भी शुरू कर दी है। गांव खातोदड़ा में मान सिंह पुत्र हरचंद अवैध नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है.