ETV Bharat / city

Murder Accused Arrested in Rohtak: रोहतक में ब्लाइंड मर्डर का आरोपी 5 महीने बाद गिरफ्तार

रोहतक में हुए एक ब्लाइंड मर्डर के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (murder accused arrested in Rohtak) करने में सफलता हासिल की है. इसी साल फरवरी में ये वारदात हुई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आखिरकार 5 महीने बाद वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

murder accused arrested in Rohtak
murder accused arrested in Rohtak
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 11:05 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम ने खिडवाली के रोहताश ब्लाइंड मर्डर केस में शामिल फरार आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार (murder accused arrested in Rohtak) कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. 4 फरवरी 2022 को खिडवाली गांव में रोहताश की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वह अपने भाई वेदप्रकाश के साथ घर में रहता था.

वारदात वाली सुबह करीब 7 बजे रोहताश घर से बाहर घूमने के लिए निकला था. गांव के ही एक व्यक्ति विक्रम के प्लॉट में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस इस हत्याकांड से पर्दा नहीं उठा पाई. जिसके बाद एसपी उदय सिंह मीना ने अपराध जांच शाखा प्रथम को मामले की जांच सौंपी. पुलिस टीम ने अब सोनीपत के मदीना गांव निवासी दिनेश उर्फ ढीला को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी सत्यवान उर्फ सत्ते को कुछ समय पहले ही पकड़ा गया था.

अपराध जांच शाखा प्रथम के इंचार्ज अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सत्यवान उर्फ सत्ते के पिता रामेश्वर, रामप्रताप, रामचन्द्र, व भीम 4 भाई हैं. रामचंद्र के 2 लड़के वेदप्रकाश और संजय थे. करीब 25 साल पहले सत्यवान के ताऊ के लड़के संजय का मर्डर हुआ था. जिसमे रोहताश व गांव के ही एक व्यक्ति सत्यवान सिंह पर हत्या का आरोप लगा था. दोनों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कोर्ट से बरी हो गए थे. रोहताश की हत्या से करीब एक सप्ताह पहले सत्यवान उर्फ सत्ते व गांव के रामनिवास का प्लॉट में गेट लगवाने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बावजूद सत्यवान ने प्लॉट में गेट लगवाने के लिए दिवार की साइड में पिलर तैयार कर दिया.

सत्यवान व रामनिवास के बीच इसी को लेकर फिर झगड़ा हो गया. 3 फरवरी को गांव में पंचायत के जरिए दोनों में सुलह हो गई. लेकिन रात के समय रामनिवास ने सत्यवान का पिलर तोड़ दिया. दोबारा से झगड़ा हुआ तो रामनिवास ने सत्यवान से कह दिया कि तुम्हारे भाई की हत्या हुई थी तब तुमने क्या कर लिया था. बस यही बात सत्यवान को चुभ गई और उसने हत्या का बदला लेने की सोची. इसके लिए अपने साथी मदीना निवासी दिनेश को तैयार किया और संजय की हत्या का बदला लेने के लिए रोहताश को मारने का प्लान तैयार किया. 3 फरवरी की रात को मौका नहीं मिला. 4 फरवरी की सुबह घूमने के लिए आए रोहताश की गोली मारकर हत्या कर दी.

रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम ने खिडवाली के रोहताश ब्लाइंड मर्डर केस में शामिल फरार आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार (murder accused arrested in Rohtak) कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. 4 फरवरी 2022 को खिडवाली गांव में रोहताश की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वह अपने भाई वेदप्रकाश के साथ घर में रहता था.

वारदात वाली सुबह करीब 7 बजे रोहताश घर से बाहर घूमने के लिए निकला था. गांव के ही एक व्यक्ति विक्रम के प्लॉट में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस इस हत्याकांड से पर्दा नहीं उठा पाई. जिसके बाद एसपी उदय सिंह मीना ने अपराध जांच शाखा प्रथम को मामले की जांच सौंपी. पुलिस टीम ने अब सोनीपत के मदीना गांव निवासी दिनेश उर्फ ढीला को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी सत्यवान उर्फ सत्ते को कुछ समय पहले ही पकड़ा गया था.

अपराध जांच शाखा प्रथम के इंचार्ज अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सत्यवान उर्फ सत्ते के पिता रामेश्वर, रामप्रताप, रामचन्द्र, व भीम 4 भाई हैं. रामचंद्र के 2 लड़के वेदप्रकाश और संजय थे. करीब 25 साल पहले सत्यवान के ताऊ के लड़के संजय का मर्डर हुआ था. जिसमे रोहताश व गांव के ही एक व्यक्ति सत्यवान सिंह पर हत्या का आरोप लगा था. दोनों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कोर्ट से बरी हो गए थे. रोहताश की हत्या से करीब एक सप्ताह पहले सत्यवान उर्फ सत्ते व गांव के रामनिवास का प्लॉट में गेट लगवाने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बावजूद सत्यवान ने प्लॉट में गेट लगवाने के लिए दिवार की साइड में पिलर तैयार कर दिया.

सत्यवान व रामनिवास के बीच इसी को लेकर फिर झगड़ा हो गया. 3 फरवरी को गांव में पंचायत के जरिए दोनों में सुलह हो गई. लेकिन रात के समय रामनिवास ने सत्यवान का पिलर तोड़ दिया. दोबारा से झगड़ा हुआ तो रामनिवास ने सत्यवान से कह दिया कि तुम्हारे भाई की हत्या हुई थी तब तुमने क्या कर लिया था. बस यही बात सत्यवान को चुभ गई और उसने हत्या का बदला लेने की सोची. इसके लिए अपने साथी मदीना निवासी दिनेश को तैयार किया और संजय की हत्या का बदला लेने के लिए रोहताश को मारने का प्लान तैयार किया. 3 फरवरी की रात को मौका नहीं मिला. 4 फरवरी की सुबह घूमने के लिए आए रोहताश की गोली मारकर हत्या कर दी.

Last Updated : Jul 19, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.