रोहतक: मुख्यमंत्री के कश्मीरी लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान का राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने समर्थन किया है. राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा है कि कश्मीरी लड़कियों को भारत के हर कोने में उनका हक मिले. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया था और मैं मुख्यमंत्री के इस बयान का पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा बनाएंगे नई पार्टी?, जानिए इससे पहले किस कांग्रेसी ने बनाई पार्टी और उसका क्या हुआ ?
राज्यमंत्री ने सीएम के बयान को इस तरह समझाया
मुख्यमंत्री के कहने का मतलब था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से पहले कश्मीरी लड़कियां पाकिस्तान में तो आसानी से शादी कर सकती थीं . लेकिन भारत में शादी करने के बाद उनकी नागरिकता कश्मीर से खत्म हो जाती थी. अब ऐसा नहीं है. अब भारत के किसी भी कोने में कश्मीरी लड़कियां शादी कर सकती हैं और उनको उनका हक मिलेगा. इसलिए मुख्यमंत्री ने ये बयान दिया था.
क्या कहा था सीएम ने?
बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कश्मीरी महिलाओं पर विवादित बयान दिया है.
सीएम ने कहा कि हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से बहू लाएंगे. आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे.
सीएम मनोहर लाल के बयान की जमकर पर आलोचना हो रही है. वहीं बयान की अलोचना होने के बाद सीएम मनोहर लाल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैं कश्मीर की लड़कियों को अपनी बेटियां मानता हूं. मेरा आशय कोई गलत टिप्पणी करने का नहीं था. देश की हर बेटी हमारी बेटी है.