रोहतक: बरोदा विधानसभा में चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी योगेश्वर दत्त को आशीर्वाद दे देना चाहिए. ऐसे देश के सिरमौर प्रत्याशी को ही जीतना चाहिए.
धनखड़ रोहतक जिले में मकड़ौली टोल पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त जैसा उम्मीदवार पूरे बरोदा विधानसभा में कोई नहीं है. योगेश्वर के सीने पर ओलंपिक का पदक, पदम श्री अवार्ड, अर्जुन अवार्ड जगमगा रहे हैं.
धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस किस मुंह से बरोदा के विकास की बात कर रही है जबकि 10 साल के शासनकाल में उन्होंने बरोदा का कोई विकास नहीं कराया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने 6 साल के शासनकाल में बरोदा में बहुत से विकास के काम कराएं. कांग्रेस केवल वोट पाने के लिए लुभावनी बातें कर रही है और 3 तारीख के बाद कांग्रेस का कार्यकर्ता बरोदा विधानसभा में दिखाई भी नहीं देगा.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर की चपेट में आए दो लोग, दिल दहला देने वाला हादसा CCTV में कैद