रोहतक: जिले के भारतीय प्रबंधन संस्थान में शनिवार से एमबीए और बीबीए का कोर्स शुरू हुआ. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शपथ ली. इस मौके पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थान देश के अन्य संस्थानों के मुकाबले आदरणीय स्थान रखता है. यह संस्थान रिसर्च के क्षेत्र में पांचवें स्थान पर है और यहां पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आकर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
हरियाणा से प्रबंध के क्षेत्र में काफी प्रतिभा
इस दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा से प्रबंध के क्षेत्र में काफी प्रतिभा है. जो देश में और विदेश में विख्यात हैं. भारत फिर से सोने की चिड़िया बने इसके लिए वह आशावान है कि इस संस्थान से पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपने देश का मान बढ़ाएंगे. इस दौरान उन्होंने रोहतक में 22 राज्यों से आए 150 छात्रों का भी स्वागत किया.
'सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अदा करें अपनी भूमिका'
कैप्टन अभिमन्यु ने डीएलएफ और बोल इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि डिलॉयड जैसे संस्थान के सीओवी रोहतक से संबंध रखते हैं. उन्होंने छात्रों का सुझाव दिया कि वह पढ़ाई के अलावा खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी अपनी भूमिका अदा करें.