ETV Bharat / city

Alert in Rohtak: बलराज कुंडू बोले-अग्निपथ योजना देश और युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक - latest news of rohtak

महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अग्निपथ योजना को देश व युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक करार दिया (Balraj Kundu on Agneepath Scheme) है. वहीं प्रदेशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर वीरवार रात को जिला पुलिस द्वारा जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके तहत कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Balraj Kundu on Agneepath Scheme
अग्निपथ योजना देश व युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:42 AM IST

रोहतकः महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अग्निपथ योजना को देश व युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक करार दिया (Balraj Kundu on Agneepath Scheme) है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अपील की है कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया (Balraj Kundu Press Conference In Rohtak) जाए. सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस समेत अन्य कई पेंडिंग पड़ी भर्तियों के मामले को भी पूरजोर तरीके से उठाया और युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हो रही भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की नीयत के साथ एचएसएससी की सार्थकता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया.

बलराज कुंडू ने सरकार को दी ये चेतावनी: उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को साथ लेकर वे आगामी 22 जून को पंचकुला पहुंचेंगे और एचएसएससी दफ्तर को ताला लगाएंगे क्योंकि एचएसएससी ने हरियाणा के नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के सिवाय कोई काम नहीं उठाया है. महम के विधायक ने कहा कि हरियाणा पुलिस की भर्ती हो या अन्य दूसरी कोई भर्ती, एचएसएससी किसी भी भर्ती को पूरा कर पाने में विफल रहा है और उसके ढुलमुल रवैये ने युवा वर्ग को धक्के खाने के लिये सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है.

'अग्निपथ योजना देश व युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक'

हरियाणा देशभर में बेरोजगारी में नंबर 1: उन्होंने कहा कि कितने दुर्भाग्य की बात है कि आज हरियाणा देशभर में बेरोजगारी में नंबर 1 पोजीशन पर आ खड़ा हुआ है और सरकार को इसकी रत्ती भर भी चिंता नहीं है और न ही एचएसएससी को कोई परवाह है. ऐसे में युवाओं के पास एचएसएससी दफ्तर को ताला मारने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. एक सवाल के जवाब में बलराज कुंडू ने कहा कि उन्हें तो ये ही समझ नहीं आ रहा है कि सिर्फ 4 साल के लिए युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती करके सरकार आखिर किसका भला करना चाहती है जबकि सेना में एक सिपाही को तैयार करने में अमूमन 7 साल का वक्त लगता है.

रक्षा विशेषज्ञ भी कर रहे अग्निपथ योजना का विरोध: सिर्फ 4 साल के लिये युवाओं को फौज में भर्ती करके सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जा रही है. तमाम रक्षा विशेषज्ञ सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं और देश भर में युवा आंदोलन छेड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब 4 साल सेना में रहकर ये नौजवान दौबारा से बेरोजगार हो जाएंगे और उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आएगा तो देश के लाखों नौजवान आखिर क्या करेंगे? क्या वे रास्ता भटक कर देश के लिए आग के गोले साबित नहीं होंगे.

हिंसा को देखते हुए रोहतक में अलर्ट जारी: वहीं, भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर जिला रोहतक में भी पुलिस प्रशासन ने वीरवार रात को अलर्ट जारी कर दिया (Alert in Rohtak regarding Agneepath scheme) है. जिसके तहत कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें योजना के विरोध में हरियाणा में अभी तक पलवल, रेवाड़ी समेत अन्य जगहों पर युवा प्रदर्शन कर चुके हैं जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट लगाया है.

ये भी पढ़ें: पलवल के बाद बल्लभगढ़ में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद, अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा आदेश

रोहतकः महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अग्निपथ योजना को देश व युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक करार दिया (Balraj Kundu on Agneepath Scheme) है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अपील की है कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया (Balraj Kundu Press Conference In Rohtak) जाए. सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस समेत अन्य कई पेंडिंग पड़ी भर्तियों के मामले को भी पूरजोर तरीके से उठाया और युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हो रही भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की नीयत के साथ एचएसएससी की सार्थकता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया.

बलराज कुंडू ने सरकार को दी ये चेतावनी: उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को साथ लेकर वे आगामी 22 जून को पंचकुला पहुंचेंगे और एचएसएससी दफ्तर को ताला लगाएंगे क्योंकि एचएसएससी ने हरियाणा के नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के सिवाय कोई काम नहीं उठाया है. महम के विधायक ने कहा कि हरियाणा पुलिस की भर्ती हो या अन्य दूसरी कोई भर्ती, एचएसएससी किसी भी भर्ती को पूरा कर पाने में विफल रहा है और उसके ढुलमुल रवैये ने युवा वर्ग को धक्के खाने के लिये सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है.

'अग्निपथ योजना देश व युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक'

हरियाणा देशभर में बेरोजगारी में नंबर 1: उन्होंने कहा कि कितने दुर्भाग्य की बात है कि आज हरियाणा देशभर में बेरोजगारी में नंबर 1 पोजीशन पर आ खड़ा हुआ है और सरकार को इसकी रत्ती भर भी चिंता नहीं है और न ही एचएसएससी को कोई परवाह है. ऐसे में युवाओं के पास एचएसएससी दफ्तर को ताला मारने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. एक सवाल के जवाब में बलराज कुंडू ने कहा कि उन्हें तो ये ही समझ नहीं आ रहा है कि सिर्फ 4 साल के लिए युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती करके सरकार आखिर किसका भला करना चाहती है जबकि सेना में एक सिपाही को तैयार करने में अमूमन 7 साल का वक्त लगता है.

रक्षा विशेषज्ञ भी कर रहे अग्निपथ योजना का विरोध: सिर्फ 4 साल के लिये युवाओं को फौज में भर्ती करके सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जा रही है. तमाम रक्षा विशेषज्ञ सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं और देश भर में युवा आंदोलन छेड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब 4 साल सेना में रहकर ये नौजवान दौबारा से बेरोजगार हो जाएंगे और उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आएगा तो देश के लाखों नौजवान आखिर क्या करेंगे? क्या वे रास्ता भटक कर देश के लिए आग के गोले साबित नहीं होंगे.

हिंसा को देखते हुए रोहतक में अलर्ट जारी: वहीं, भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर जिला रोहतक में भी पुलिस प्रशासन ने वीरवार रात को अलर्ट जारी कर दिया (Alert in Rohtak regarding Agneepath scheme) है. जिसके तहत कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें योजना के विरोध में हरियाणा में अभी तक पलवल, रेवाड़ी समेत अन्य जगहों पर युवा प्रदर्शन कर चुके हैं जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट लगाया है.

ये भी पढ़ें: पलवल के बाद बल्लभगढ़ में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद, अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.