रोहतक: कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक से पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर नेतृत्व पर सवाल उठाए गए थे. वहीं इसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले सभी नेताओं की बीजेपी से साठगांठ है.
राहुल गांधी के इस बयान के बाद से ही कांग्रेस में भूचाल सा गया है. राहुल के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद उखड़ गए. उन्होंने कहा कि अगर मिलीभगत साबित हो गई तो वे इस्तीफा दे देंगे. वहीं कपिल सिब्बल भी नाराज दिखे.
वहीं अब बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस की इस आपसी कलह पर बयानबाजी शुरू कर दी है. रोहतक में एक कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी तो छोड़ो इनकी जिला कार्यकारिणी तक नहीं है. कांग्रेस में बस कुछ परिवारों के हित पूरे होते हैं, कांग्रेस कोई पार्टी है ही नहीं.
ये भी पढ़ें- आज भी बारिश से राहत नहीं, पश्चिमी हरियाणा में बरसेंगे बादल
बता दें कि, दिल्ली में कांगेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों की चिट्ठी सार्वजनिक होने के मामला छाया रहा. सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है. साथ में उस चिट्ठी का जवाब भी दिया जिसमें नेतृत्व पर सवाल उठाए गए थे. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने चिट्ठी की आलोचना की.