रोहतक: नाकेबंदी के दौरान रोहतक पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 960 अवैध शराब की बोतलों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बता दें कि रोहतक पुलिस ने नए साल को देखते हुए जगह-जगह नाकेबंदी की हुई है.
रोहतक-सोनीपत रोड़ पर बलियाणा मोड़ के पास नाकाबन्दी के दौरान पुलिस ने बोलेरो व आई-10 गाड़ी में अवैध शराब पकड़ी है. दोनों गाड़ियां खरखौदा की तरफ से आ रही थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर दोनों गाड़ियों को पकड़ा.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी हिंदू धर्म के बारे में क्या जानती हैं ? अनिल विज
जब गाड़ियों की जांच की गई तो गाड़ियों में 960 अवैध शराब की बोतलें मिली साथ ही एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध शराब पर फर्जी लेबल लगाकर बिहार और गुजरात में सप्लाई करते थे.
जांच में सामने आया कि गांव सिसाना निवासी राजेश व सुन्दरपुर निवासी सुमित व नवीन अवैध रूप से शराब तस्करी का काम करते हैं. आरोपी अवैध शराब पर रम के फर्जी लेबल लगाकर बिहार व गुजरात में सप्लाई करते है, जहां पर अवैध शराब महंगे दामों में बेची जाती है. आरोपी नवीन को मौके पर गिरफ्तार किया गया जबकि बाकी दो फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः- प्रदेश में सामने आया धान घोटाला, राइस मिल्स में स्टॉक की जांच में 35000 मीट्रिक टन धान की कमी