रोहतक: एसपी उदय सिंह मीना ने वारदातों का खुलासा करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया. एएसपी हेमेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस टीम ने रोहतक के फरमाणा गांव निवासी विशाल उर्फ भोलू, रविंद्र उर्फ बिंदर, बिंटू और भैणी चंद्रपाल निवासी कपिल को गिरफ्तार (Vehicle thief Arrested in Rohtak) किया है. आरोपियों ने 7 मोटरसाइकिल महम और 2 मोटरसाइकिल हांसी (हिसार) से चोरी करने की वारदात कबूली है.
गिरोह में शामिल दो सदस्य फरार चल रहे हैं. ये दोनों वारदात के समय रेकी करने का काम करते थे. आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वे नशे के आदी हैं और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले तो अपने घर से अनाज, बर्तन आदि बेचते थे. बाद में इन्होंने मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. वे पुरानी मोटरसाइकिलों को मास्टर-की के माध्यम से चोरी करने की वारदात को अंजाम देते थे.
साथ में चोरी के बाद बाइक में पेट्रोल निकाल कर बेच देते थे और बाइक को या तो कही सुनसान जगह पर छोड़ देते थे या फिर अपने किसी जानकार को चलाने के लिए पैसे लेकर दे देते थे. इन तरीकों से लिए गए पैसों से आरोपी नशीला पदार्थ खरीद कर नशा करते थे. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही पुलिस ने कलानौर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनसे 7 वारदातों का खुलासा हुआ था.
ये भी पढ़ें- रोहतक में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए दो युवक