ETV Bharat / city

Murder In Panipat : बदला लेने के लिए कर दी दोस्त की हत्या, 2 माह पहले हुई थी कहासुनी - बदला लेने के लिए जितेंद्र ने दोस्त को मार डाला

पानीपत के कुलदीप नगर में 24 साल के युवक की हत्या कर दी गई. करीब 2 महीने पहले हुई मामूली हाथापाई का कलयुगी दोस्त ने बदला (Youth kills friend to take revenge for slap) लिया. साथ में सो रहे दोस्त की बेरहमी से हत्या (Murder In Panipat) करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

Murder In Panipat
Murder In Panipat : 2 माह पहले हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 12:29 PM IST

पानीपत: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पानीपत के कुलदीप नगर का है. जहां देर रात साथ सो रहे दोस्त ने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर (Youth Murder In Panipat by friend) दी. मृतक की पहचान विनेश के रूप में हुई है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जितेंद्र उर्फ घोड़ा मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है.

मृतक विनेश के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह कुलदीप नगर के रहने वाले हैं. उनके भतीजे विनेश की सिकंदरपुर छावनी में चिकन कॉर्नर है. वीरवार को वह भी अपने भतीजे के दुकान पर चिकन खाने पहुंचे थे. वहां पहले से ही विनेश के दोस्त घोड़ा, राम, लक्ष्मण, चुटिया और रोहित मौजूद थे. दिनभर मैं भतीजे के दोस्तों के साथ वहां बैठकर शराब पीता रहे. इसके बाद चिकन खाने के बाद रात को मैं वापस घर लौट आया. करीब रात के 2:30 बजे पुलिस विनेश के दोस्त राम, लक्ष्मण और चुटिया को लेकर घर पहुंची. दोस्तों ने बताया कि जितेंद्र उर्फ घोड़ा ने विनेश के सर पर चोट मार दी है. वह आनन-फानन में विनेश की दुकान पर पहुंचे जहां विनेश का सर से खून बह रहा था. उसकी मौत हो चुकी (Youth Murder In Panipat) थी.

Murder In Panipat
विनेश चिकन की दुकान चलाता था.

दोस्तों ने बताया कि शराब ज्यादा पीने की वजह से वह दुकान में ही सो गए थे. रात करीब 2:30 बजे घोड़ा की आंख खुली तो उसने लोहे की रॉड उठाकर विनेश के सिर पर वार कर दिया. उसके बाद उसने विनेश के प्राइवेट पार्ट पर रॉड से हमला किया. जब विनेश चित हो गया तो उसने टांगों पर एक के बाद एक वार किए कान भी काट डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जितेंद्र मौके से फरार हो गया. जितेंद्र के साथ रोहित उर्फ कालिया भी फरार हुआ है.

दोस्तों ने बताया कि 2 महीने पहले विनेश और जितेंद्र उर्फ घोड़ा की आपस में किसी बात को लेकर हाथापाई हुई (Youth Murder In Panipat by friend in revenge) थी. इसी बात का बदला लेने के लिए जितेंद्र ने दोस्त को मार डाला. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र उर्फ घोड़ा रोहित उर्फ कालिया पर हत्या करने की धाराओं को लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है।

पानीपत: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पानीपत के कुलदीप नगर का है. जहां देर रात साथ सो रहे दोस्त ने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर (Youth Murder In Panipat by friend) दी. मृतक की पहचान विनेश के रूप में हुई है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जितेंद्र उर्फ घोड़ा मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है.

मृतक विनेश के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह कुलदीप नगर के रहने वाले हैं. उनके भतीजे विनेश की सिकंदरपुर छावनी में चिकन कॉर्नर है. वीरवार को वह भी अपने भतीजे के दुकान पर चिकन खाने पहुंचे थे. वहां पहले से ही विनेश के दोस्त घोड़ा, राम, लक्ष्मण, चुटिया और रोहित मौजूद थे. दिनभर मैं भतीजे के दोस्तों के साथ वहां बैठकर शराब पीता रहे. इसके बाद चिकन खाने के बाद रात को मैं वापस घर लौट आया. करीब रात के 2:30 बजे पुलिस विनेश के दोस्त राम, लक्ष्मण और चुटिया को लेकर घर पहुंची. दोस्तों ने बताया कि जितेंद्र उर्फ घोड़ा ने विनेश के सर पर चोट मार दी है. वह आनन-फानन में विनेश की दुकान पर पहुंचे जहां विनेश का सर से खून बह रहा था. उसकी मौत हो चुकी (Youth Murder In Panipat) थी.

Murder In Panipat
विनेश चिकन की दुकान चलाता था.

दोस्तों ने बताया कि शराब ज्यादा पीने की वजह से वह दुकान में ही सो गए थे. रात करीब 2:30 बजे घोड़ा की आंख खुली तो उसने लोहे की रॉड उठाकर विनेश के सिर पर वार कर दिया. उसके बाद उसने विनेश के प्राइवेट पार्ट पर रॉड से हमला किया. जब विनेश चित हो गया तो उसने टांगों पर एक के बाद एक वार किए कान भी काट डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जितेंद्र मौके से फरार हो गया. जितेंद्र के साथ रोहित उर्फ कालिया भी फरार हुआ है.

दोस्तों ने बताया कि 2 महीने पहले विनेश और जितेंद्र उर्फ घोड़ा की आपस में किसी बात को लेकर हाथापाई हुई (Youth Murder In Panipat by friend in revenge) थी. इसी बात का बदला लेने के लिए जितेंद्र ने दोस्त को मार डाला. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र उर्फ घोड़ा रोहित उर्फ कालिया पर हत्या करने की धाराओं को लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है।

Last Updated : Oct 7, 2022, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.