पंचकूला: हाल ही में सपना चौधरी पर बयान देने के बाद दिग्विजय चौटाला कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ राज्य महिला आयोग की ओर से केस दर्ज किया गया है. वही अब महिलाओं पर ऐसी बयानबाजी फिर ना हो इसके लिए हरियाणा महिला आयोग भी चौकन्ना हो गया है.
सतर्क हुआ राज्य महिला आयोग
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में नेताओं की एक दूसरे पर बयानबाजी भी तेज होने की संभावना है. फिर कोई नेता दिग्विजय चौटाला जैसा कोई बयान न दें, इसके लिए महिला आयोग सतर्क हो गया है.
ये भी पढ़े: 1 हफ्ते की पैरोल पर जेल से बाहर आए ओपी चौटाला, पोते अर्जुन की सगाई में होंगे शामिल
रजिस्टर्ड पार्टियों को जारी किया नोट
महिला आयोग की ओर से सभी रजिस्टर्ड पार्टियों को नोट जारी किया गया है. नोट में हरियाणा महिला आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि सभी पार्टियों के नेता महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रख कर बयान दें. जिससे कि महिलाओं के सम्मान को ठेस ना पहुंचे. हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने बताया कि कोई भी शख्स महिला के सम्मान को ठेस ना पहुंचाए, इसके लिए ये नोट जारी किया गया है.
ये भी पढ़े:ग्राउंड रिपोर्ट: जगाने के बाद भी नहीं जागा विभाग, वेयर हाउस में भीगा हजारों टन अनाज
नहीं माने तो होगी कानूनी कार्रवाई
प्रीति भारद्वाज ने ये भी बताया कि अगर फिर भी कोई व्यक्ति महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, तो कानून के मुताबिक उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि सपना अब ठुमके लगाकर भाजपा के लिए वोट मांगेगी. नाचने-गाने वाले लोग ठुमके लगाकर भाजपा को वोट दिलवाएंगे तो राजनीति का बेड़ा गर्क हो जाएगा. इस बयान के बाद हरियाणा महिला आयोग ने दिग्विजय को नोटिस भेजा था और मामले में दिग्विजय चौटाला से जवाब मांगा गया है.