ETV Bharat / city

पानीपत सिटी विधानसभा: 'सुनिए नेताजी' आपकी विधानसभा के लोग विकास पर क्या बोल रहे हैं ? - panipat shehri constituency

'सुनिए नेताजी' में जानिए पानीपत सिटी विधानसभा से बीजेपी विधायक रोहिता रेवड़ी को जनता ने 10 में से कितने नंबर दिए.

suniye netaji
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 6:06 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 12:01 AM IST

पानीपतः विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत हरियाणा की जनता की समस्याओं को उनके नुमाइंदों तक पहुंचाने के लिए सुनिए नेताजी कार्यक्रम चला रहा है. जिसके तहत हर विधानसभा की जनता से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा जनता से पूछा जा रहा है कि वो अपने विधायक को 10 में से कितने नंबर देंगे. आज ईटीवी भारत की टीम पहुंची है पानीपत सिटी विधानसभा जहां से बीजेपी की रोहिता रेवड़ी विधायक हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

क्या कहती है पानीपत सिटी विधानसभा की जनता ?
यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझती नजर आई. लोग सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याओं से ही इतने ज्यादा परेशान दिखे कि बाकी किसी चीज के बारे में तो क्या ही सोचेंगे. यहां ईटीवी भारत की टीम को एक महिला ऐसी भी मिली जो अपने बच्चों की नौकरी के लिए परेशान थी और एक व्यक्ति ने कहा कि सरकार चाहती है कि जनता इन छोटी-छोटी समस्याओं में उलझी रहे ताकि कुछ और सोच ही न सके.

ये भी जानिए...

  • पानीपत सिटी विधानसभा में लगभग 2 लाख 10 हजार मतदाता हैं
  • पिछली बार रोहिता रेवड़ी ने पहली बार यहां से चुनाव लड़ा और जीतीं
  • पिछली बार रोहिता रेवड़ी को कुल 95 हजार वोट मिले थे
  • रोहिता रेवड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी बुल्ले शाह को 55 हजार वोटों से हराया था

पानीपतः विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत हरियाणा की जनता की समस्याओं को उनके नुमाइंदों तक पहुंचाने के लिए सुनिए नेताजी कार्यक्रम चला रहा है. जिसके तहत हर विधानसभा की जनता से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा जनता से पूछा जा रहा है कि वो अपने विधायक को 10 में से कितने नंबर देंगे. आज ईटीवी भारत की टीम पहुंची है पानीपत सिटी विधानसभा जहां से बीजेपी की रोहिता रेवड़ी विधायक हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

क्या कहती है पानीपत सिटी विधानसभा की जनता ?
यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझती नजर आई. लोग सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याओं से ही इतने ज्यादा परेशान दिखे कि बाकी किसी चीज के बारे में तो क्या ही सोचेंगे. यहां ईटीवी भारत की टीम को एक महिला ऐसी भी मिली जो अपने बच्चों की नौकरी के लिए परेशान थी और एक व्यक्ति ने कहा कि सरकार चाहती है कि जनता इन छोटी-छोटी समस्याओं में उलझी रहे ताकि कुछ और सोच ही न सके.

ये भी जानिए...

  • पानीपत सिटी विधानसभा में लगभग 2 लाख 10 हजार मतदाता हैं
  • पिछली बार रोहिता रेवड़ी ने पहली बार यहां से चुनाव लड़ा और जीतीं
  • पिछली बार रोहिता रेवड़ी को कुल 95 हजार वोट मिले थे
  • रोहिता रेवड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी बुल्ले शाह को 55 हजार वोटों से हराया था
Intro:पानीपत

एंकर --सरकार के 5 साल के कार्यकाल के पूरे होने पर ईटीवी भारत की टीम ने कार्यक्रम सुनिए नेताजी के तहत हर विधानसभा यह जानने के लिए पहुंची की स्थानीय विधायक द्वारा कराए गए कार्यों से वह कितने संतुष्ट हैं विधायक ने क्षेत्र में कितने विकास कार्य करवाए तो कार्यक्रम के दौरान हमारी टीम पहुंची पानीपत जिले की पानीपत शहरी विधानसभा इस विधानसभा से भाजपा से जीत हासिल कर विधायक बनी थी रोहिता रेवड़ी


Body:वीओ --विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए हमारी टीम जब जनता के बीच पहुंची तो जनता का कहना था कि यहां वोट मांगने के लिए तो दिखाई दिए थे विधायक और उनके पति ,पर जीतने के बाद यहां की जनता का हाल जानने के लिए एक बार भी नहीं पहुंचे और हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। खुले में जानवर घूमते आप तस्वीरो में देख सकते हैं और जगह-जगह जलभराव टूटी सड़कें यह किस तरह का विकास। पानीपत की बड़ी समस्या रही पानीपत के बीचो बीच बहने वाली गंदे पानी की ट्रेन नंबर दो जिसको साइड से कवर तो कर दिया गया और सफाई के पुख्ता इंतजाम बात नहीं किए गए बरसात के दिनों में यहां ओवरफ्लो होकर पानी घरों में घुसता है, पानीपत जिले की एक और बड़ी समस्या है सफाई व्यवस्था सफाई व्यवस्था के नाम पर सफाई अभियान चलाने वाली सरकार सिर्फ एक ढकोसला साबित हुई यहां की जनता ने यहां की विधायक रोहिता रेवड़ी को 10 में से 0 नंबर दिए जाने की एक बहुत बड़ी ना है यानी की जनता अगर इस बार विधायक रोहिता रेवड़ी बीजेपी से टिकट लेकर चुनावी मैदान में उतरती है तो बिल्कुल उन्हें सिरे से नकार दिया जाएगा और उनका बहिष्कार भी कर दिया जाएगा जनता के यह बोल कहीं ना कहीं साबित करते हैं कि विकास के नाम पर सिर्फ पैसा आया पर गया कहां यह आज तक नहीं पता। Conclusion:अनिल कुमार पानीपत
Last Updated : Aug 4, 2019, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.