पानीपतः विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत हरियाणा की जनता की समस्याओं को उनके नुमाइंदों तक पहुंचाने के लिए सुनिए नेताजी कार्यक्रम चला रहा है. जिसके तहत हर विधानसभा की जनता से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा जनता से पूछा जा रहा है कि वो अपने विधायक को 10 में से कितने नंबर देंगे. आज ईटीवी भारत की टीम पहुंची है पानीपत सिटी विधानसभा जहां से बीजेपी की रोहिता रेवड़ी विधायक हैं.
क्या कहती है पानीपत सिटी विधानसभा की जनता ?
यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझती नजर आई. लोग सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याओं से ही इतने ज्यादा परेशान दिखे कि बाकी किसी चीज के बारे में तो क्या ही सोचेंगे. यहां ईटीवी भारत की टीम को एक महिला ऐसी भी मिली जो अपने बच्चों की नौकरी के लिए परेशान थी और एक व्यक्ति ने कहा कि सरकार चाहती है कि जनता इन छोटी-छोटी समस्याओं में उलझी रहे ताकि कुछ और सोच ही न सके.
ये भी जानिए...
- पानीपत सिटी विधानसभा में लगभग 2 लाख 10 हजार मतदाता हैं
- पिछली बार रोहिता रेवड़ी ने पहली बार यहां से चुनाव लड़ा और जीतीं
- पिछली बार रोहिता रेवड़ी को कुल 95 हजार वोट मिले थे
- रोहिता रेवड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी बुल्ले शाह को 55 हजार वोटों से हराया था