ETV Bharat / city

लॉकडाउन: पानीपत में गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आई सामाजिक संस्थाएं

लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं आग आ रहीं हैं. पानीपत के उग्रखेड़ी गांव में शुक्रवार को नारी तू नारायण उत्थान समिति की ओर से 250 से अधिक गरीब असहाय परिवारों को 7 दिन का राशन वितरित किया गया.

Social organization distributed ration to poor people during lockdown in Panipat
Social organization distributed ration to poor people during lockdown in Panipat
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 7:52 PM IST

पानीपत: देश और दूनिया में कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है. कोरोना के चलते एक के बाद एक लोगों की मौत हो रही है. कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों के लिए देशभर मे लॉकडाउन करने का फैसला लिया. लेकिन लॉकडाउन के दौरान गरीब और प्रवासी मजदूरों को खासी परेशानी को सामना करना पड़ रहा है. गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए रोटी का संकट पैदा हो गया है. संकट की इस घड़ी में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं और आम लोग आगे आ रहें हैं.

पानीपत के उग्रखेड़ी गाँव में शुक्रवार को नारी तू नारायण उत्थान समिति की ओर से 250 से अधिक गरीब असहाय परिवारों को 7 दिन का राशन वितरित किया गया. नारी तू नारायण उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने बताया कि गरीब लोगों को चावल, दाल, आटा, तेल और जरूरी सामान संस्था की ओर से बांटा गया. ताकि महामारी के इस दौर में कोई गरीब भूखा ना सोए. साथ ही सविता आर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकले. तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी

सविता आर्य ने बताया कि उन्होंने गरीब लोगों को प्रशासन के सहयोग से 7 दिन का राशन वितरित किया है. ये वे लोग थे जो लोग रोज कमाते थे और रोज खाते थे. साथ ही कुछ फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर थे. जिन्हें लॉकडाउन के चलते वेतन नहीं मिला है.
सविता आर्य ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार गरीब लोगों की सहायता की जा रही है. गरीब और असहाय लोगों की जानकारी मिलने के बाद संस्था की ओर से सहायता की जा रही है.

पानीपत: देश और दूनिया में कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है. कोरोना के चलते एक के बाद एक लोगों की मौत हो रही है. कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों के लिए देशभर मे लॉकडाउन करने का फैसला लिया. लेकिन लॉकडाउन के दौरान गरीब और प्रवासी मजदूरों को खासी परेशानी को सामना करना पड़ रहा है. गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए रोटी का संकट पैदा हो गया है. संकट की इस घड़ी में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं और आम लोग आगे आ रहें हैं.

पानीपत के उग्रखेड़ी गाँव में शुक्रवार को नारी तू नारायण उत्थान समिति की ओर से 250 से अधिक गरीब असहाय परिवारों को 7 दिन का राशन वितरित किया गया. नारी तू नारायण उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने बताया कि गरीब लोगों को चावल, दाल, आटा, तेल और जरूरी सामान संस्था की ओर से बांटा गया. ताकि महामारी के इस दौर में कोई गरीब भूखा ना सोए. साथ ही सविता आर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकले. तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी

सविता आर्य ने बताया कि उन्होंने गरीब लोगों को प्रशासन के सहयोग से 7 दिन का राशन वितरित किया है. ये वे लोग थे जो लोग रोज कमाते थे और रोज खाते थे. साथ ही कुछ फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर थे. जिन्हें लॉकडाउन के चलते वेतन नहीं मिला है.
सविता आर्य ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार गरीब लोगों की सहायता की जा रही है. गरीब और असहाय लोगों की जानकारी मिलने के बाद संस्था की ओर से सहायता की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.