पानीपत: सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे सफेद शर्ट और नीली स्कर्ट पहने एक स्कूली छात्रा की गंदे नाले की पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर लाश मिली. मिली जानकारी के अनुसार गांव कैमला निवासी करीब 13 वर्षीय लविशा शहर के पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा (Parth Public School Gharaunda) में सातवीं कक्षा की छात्रा थी. वह रोज की तरह अपने भाई बहनों के साथ स्कूल बस में घरौंडा स्कूल के लिए आई थी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद लविशा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
जहां पर हादसा हुआ वो इलाका पानीपत जीआरपी एरिया में आता है. इसीलिए मामले की पूरी कार्रवाई पानीपत पुलिस ने की. कुछ ही समय के बाद रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी ने लविशा के परिजनों को फोन किया कि उनकी बच्ची रेल के नीचे आ गई है. जिसकी पहचान रेलवे कर्मचारियों ने छात्रा के स्कूल बैग में रखी कॉपी में लिखे नाम और मोबाइल नंबर से की है. सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और उन्होंने अपनी बेटी को पहचान लिया. मामले की सूचना जीआरपी पुलिस पानीपत को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत भिजवा दिया है.
छात्रा स्कूल से रेलवे पटरी पर कैसे पहुंची, इसकी छानबीन फिलहाल की जा रही है. पार्थ स्कूल रेलवे ट्रैक से करीब चार सौ मीटर दूर है. स्कूल छुट्टी के बाद छात्रा बस में बैठने की बजाए रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची ये बड़ा सवाल है. बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने लविशा का इंतजार क्यों नहीं किया. बताया जा रहा है कि लविशा स्कूल के पिछले गेट से पैदल ही निकल गई और रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई.
कुछ दिन पहले उसका यूनिट टेस्ट हुआ था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सातवी कक्षा के बच्चों का यूनिट टेस्ट हुआ था. अभी मृतक लविशा का रिजल्ट आना बाकी था. स्कूल में छात्रा के साथ टेस्ट में आये नम्बरों को लेकर क्या बात हुई ये जांच का विषय है. वहीं छात्रा के घर नहीं पहुंचने और उसकी मौत की जानकारी मिलने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने कोई संज्ञान नहीं लिया.