पानीपत: जिले के जीडीआर गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में कमाल कर दिया है. बता दें कि प्रूडेंस स्कूल (अशोल विहार नई दिल्ली) में CBSE सेंट्रल जोन लड़कों और लड़कियों की तीरंदाजी प्रतीयोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें पानीपत के जीडीआर गुरुकुल स्कूल ने 7 गोल्ड और 3 सिल्वर पदक हासिल किए.
अंडर 14 वर्ग इंडियन राउंड में लड़कों मे दिग्विजय ने 4 गोल्ड पदक हासिल किए और अंडर 14 में जीडीआर गुरुकुल स्कूल की टीम (दिग्विजय, तनिष्क, वैभव) ने प्रथम स्थान हासिल किया.
अंडर 17 वर्ग इंडियन राउंड में योगेश कौशिक ने 3 सिल्वर पदक हासिल किए.अंडर 19 वर्ग में रिकर्व राउंड में दीक्षांत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. वहीं दूसरी ओर अंडर 19 वर्ग लड़कियों में कोमल ने राष्ट्रीय स्तर की टीम में अपने जगह बनाई. जीडीआर गुरुकुल स्कूल के 4 विद्यार्थियों का CBSE राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ.
ये भी पढ़ें- हुड्डा और सैलजा पर अनिल विज का तंज, 'रिजेक्टेड माल को जनता बार-बार मौका नहीं देती'
बच्चों का हुआ जोरदार स्वागत
पानीपत स्कूल के प्रांगण में पहुंचने पर जीडीआर स्कूल के प्रिंसिपल राजश्री चौधरी ने बच्चों का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बताया के स्कूल के बच्चों ने दिल्ली में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. पानीपत जिले के तीरंदाजी कोच नागेश्वर ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने माता-पिता और पानीपत जिले का नाम रोशन करेंगे.
ये भी पढ़ें- NRC पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्यों किया सरकार का समर्थन, जानिए पीछे की कहानी