पानीपत: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सोमवार को जिले में 89 केस पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही 54 केस डिस्चार्ज किए गए हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 330 है. अब तक 370 मरीज ठीक भी हुए हैं.
सीएमओ ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 14,803 सैंपल अभी तक लिए गए हैं. जिसमें से 13,225 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. सोमवार को भी इनमें से 352 सैंपल भेजे गए हैं. सोमवार को 280 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 713 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ हैं. इस तरह पानीपत में अब कुल 710 केसों में से 330 केस एक्टिव हो गए हैं और 370 केस रिकवर हो चुके हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
सोमवार को प्रदेश में 694 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 433 मरीज ठीक भी हुए हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26 हजार 858 हो गया है. जिनमें से 20 हजार 226 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 277 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सोमवार को मिले 694 नए केस, 6 लोगों की हुई मौत