पानीपत: हरियाणा के पानीपत में बार एसोसिएशन के प्रधान मुंशी भोपाल सिंह की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि हत्या के बाद पानीपत बार एसोसिएशन (Panipat Bar Association) के प्रधान मुंशी के हाथ पैर बांधकर उसे नहर में फेंक दिया गया. मृतक को कोर्ट के बाहर से ही अगवा किया गया था. अज्ञात लोगों ने मृतक भोपाल सिंह का अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया है.
मृतक भोपाल सिंह के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं मृतक भोपाल सिंह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के सब ग्रह में भेज दिया गया (Advocate Munshi murder in Panipat) है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भोपाल सिंह सोनीपत का रहने वाला है. वह जिला कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्य करता था. बीते शनिवार की शाम को भोपाल सिंह घर जाने के लिए कोर्ट से बाहर निकला था. कोर्ट से बाहर आने के बाद भोपाल सिंह लापता हो गया था. कुछ देर बाद दिल्ली पैरलर नहर में भोपाल सिंह के हाथ पांव बंधे हुए उसे देखा गया.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार, कीटनाशक देकर उतारा था मौत के घाट
आसपास के लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकाला. भोपाल सिंह के मोबाइल से वकील सुखबीर सिंह से संपर्क किया. सुखबीर सिंह ने तुरंत ही भोपाल सिंह के दामाद को फोन कर सारी मामले की जानकारी दी. भोपाल सिंह का दामाद मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान भोपाल सिंह ने दम तोड़ दिया.
मृतक भोपाल के भाई बलवान सिंह की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाकर अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू कर दी (murder in panipat) है.