पानीपत: पानीपत में वकीलों की जज से नाराजगी बढ़ती जा रही है. वकीलों ने जज पर साथी वकील के साथ बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं. वहीं बार एसोसिएशन ने दूसरे दिन भी वर्क सस्पेंड करने का फैसला किया है. वर्क सस्पेंड से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वकीलों ने कहा जबतक जज का तबादला नहीं होता या जज मामले में माफी नहीं मांगते वर्क सस्पेंड जारी रहेगा.
पानीपत के न्यालय में जिला जज द्वारा कोर्ट में मामले की सुनवाई दौरान फाइलों को फेंकने के बाद वकीलों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. लगातार दो दिनों से वकील किसी भी जज की कोर्ट में नहीं जा रहे हैं.
शनिवार को एक बार फिर बार एसोसिएशन में सभी वकील इकट्ठा हुए और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की जब तक जज साहब अपनी गलती नहीं मानते या उनका तबादला नहीं होता, वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी. बता दें कि वकीलों की इस लड़ाई में आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बिना NOC के अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री करने वाला क्लर्क सस्पेंड