पानीपत: प्रदूषण के कारण लोग बीमार पड़ते हैं ये तो हम जानते हैं लेकिन प्रदूषण की वजह से लड़के कुंवारे भी रहने को मजबूर हैं क्या कोई ये सोच भी सकता है? पानीपत से महज 7 किलोमीटर दूर गांव खुखराना में 250 परिवारों में से करीब 100 से ज्यादा परिवार पलायन कर चुके हैं.
गांव के लोगों का कहना है कि गांव में बने सीमेंट प्लांट के कारण कोई भी व्यक्ति अपनी लड़की की शादी यहां करना भी पसंद नहीं करता. इसके आलावा हर ग्रामीण किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त है. ग्रामीणों में चर्म रोग, खुजली, दमा, आखों की बीमारियां, बच्चों में टीबी की बीमारी और कैंसर जैसी बीमारियां फैल चुकी हैं. ये बीमारियां किसी प्राकृतिक कारणों से नहीं है. इन ग्रामीणों को ये बीमारी बांटी गई है.
इस थर्मल प्लांट के कारण यहां का पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है. ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. हाई कोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया था कि इस गांव को शिफ्ट किया जाए. 2011 में ग्रामीण केस जीत चुके थे. लेकिन उनके गांव को शिफ्ट नहीं किया गया.
यहां पानी इतना गंदा है कि उसके आगे आरओ भी फेल हो गए हैं. प्रदूषण के कारण ना कोई पिता अपनी बेटी की शादी इस गांव में करना चाहता है और ना ही कोई लड़की इस गांव में आना चाहती है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और सरकार की तरफ से ढील की जा रही है. गांव वाले उम्मीद लगाए बैठे है कि उनका गांव जल्द शिफ्ट होगा और उनके घरों में भी शहनाई बजेगी.