पानीपतः गांव अहर में अवैध संबंध के चलते हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को मौत के (Wife killed husband in Panipat) घाट उतार डाला. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को बोरे में बंदकर किसी खंडहर मकान में डाल दिया था. मकान से दुर्गंध आने के बाद लोगों ने अंदर जाकर देखा तो एक बोरा बंद पड़ा था. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर जब बोरो खोला तो उसमें से शव मिला.
मृतक की पहचान अहर गांव के कुलदीप के रूप में हुई है. मृतक कुलदीप दो दिनों से घर से गायब था. हत्या के बाद उसकी पत्नी ने ही थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. मृतक सफाई कर्मचारी है और उसकी दो बेटियां भी हैं. मृतक के भाई मुकेश ने बताया की कुलदीप को उसकी पत्नी के अवैध संबधों के बारे में पता था. कई बार इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हो चुका था. 10 दिन पहले भी कुलदीप ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. इसके बाद कुलदीप ने दोनों की पिटाई भी की थी.
जानकारी के मुताबिक रोज हो रहे झगड़ों और मारपीट के बाद कुलदीप की पत्नी ने उसे अपने रास्ते से हटाने की सोची और प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात ये है कि हत्या के बाद इसकी शिकायत भी मृतक की पत्नी ने ही पुलिस में की. उसकी शिकायत पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो शक की सुई उसी की ओर घूमने लगी. पुलिस के मुताबिक जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया और हत्या में शामिल आरोपी प्रेमी का नाम भी बता दिया. हत्या की इस वारदात से गांव में सब हैरान हैं.