ETV Bharat / city

अवैध संबंध में आड़े आया पति तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की हत्या, बोरे में बंद मिला शव - etv haryana latest news

अवैध संबंध के चलते पानीपत में एक महिला ने अपने पति की कथित तौर पर (Wife killed husband in Panipat) हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला ने हत्या अपने प्रेमी के साथ मिल कर की है. पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

murder In Panipat
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 5:40 PM IST

पानीपतः गांव अहर में अवैध संबंध के चलते हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को मौत के (Wife killed husband in Panipat) घाट उतार डाला. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को बोरे में बंदकर किसी खंडहर मकान में डाल दिया था. मकान से दुर्गंध आने के बाद लोगों ने अंदर जाकर देखा तो एक बोरा बंद पड़ा था. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर जब बोरो खोला तो उसमें से शव मिला.

मृतक की पहचान अहर गांव के कुलदीप के रूप में हुई है. मृतक कुलदीप दो दिनों से घर से गायब था. हत्या के बाद उसकी पत्नी ने ही थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. मृतक सफाई कर्मचारी है और उसकी दो बेटियां भी हैं. मृतक के भाई मुकेश ने बताया की कुलदीप को उसकी पत्नी के अवैध संबधों के बारे में पता था. कई बार इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हो चुका था. 10 दिन पहले भी कुलदीप ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. इसके बाद कुलदीप ने दोनों की पिटाई भी की थी.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या

जानकारी के मुताबिक रोज हो रहे झगड़ों और मारपीट के बाद कुलदीप की पत्नी ने उसे अपने रास्ते से हटाने की सोची और प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात ये है कि हत्या के बाद इसकी शिकायत भी मृतक की पत्नी ने ही पुलिस में की. उसकी शिकायत पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो शक की सुई उसी की ओर घूमने लगी. पुलिस के मुताबिक जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया और हत्या में शामिल आरोपी प्रेमी का नाम भी बता दिया. हत्या की इस वारदात से गांव में सब हैरान हैं.

पानीपतः गांव अहर में अवैध संबंध के चलते हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को मौत के (Wife killed husband in Panipat) घाट उतार डाला. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को बोरे में बंदकर किसी खंडहर मकान में डाल दिया था. मकान से दुर्गंध आने के बाद लोगों ने अंदर जाकर देखा तो एक बोरा बंद पड़ा था. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर जब बोरो खोला तो उसमें से शव मिला.

मृतक की पहचान अहर गांव के कुलदीप के रूप में हुई है. मृतक कुलदीप दो दिनों से घर से गायब था. हत्या के बाद उसकी पत्नी ने ही थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. मृतक सफाई कर्मचारी है और उसकी दो बेटियां भी हैं. मृतक के भाई मुकेश ने बताया की कुलदीप को उसकी पत्नी के अवैध संबधों के बारे में पता था. कई बार इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हो चुका था. 10 दिन पहले भी कुलदीप ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. इसके बाद कुलदीप ने दोनों की पिटाई भी की थी.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या

जानकारी के मुताबिक रोज हो रहे झगड़ों और मारपीट के बाद कुलदीप की पत्नी ने उसे अपने रास्ते से हटाने की सोची और प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात ये है कि हत्या के बाद इसकी शिकायत भी मृतक की पत्नी ने ही पुलिस में की. उसकी शिकायत पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो शक की सुई उसी की ओर घूमने लगी. पुलिस के मुताबिक जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया और हत्या में शामिल आरोपी प्रेमी का नाम भी बता दिया. हत्या की इस वारदात से गांव में सब हैरान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.