पानीपत: प्रदेश की राजनीति अपने पूरे उफान पर है. सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती पानीपत पहुंची और जनसभा को सम्बोधित कर अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगे.
मायावती ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर प्रहार किए और दोनों को देश की जनता का विरोधी बताया. मायावती ने कहा कि जिस प्रकार से जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है, उनके गठबंधन की सरकार बनना तय है. मायावती ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर हर घर के एक सदस्य को सरकारी या गैर सरकारी नौकरी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि अगर हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो उनकी सरकार अति गरीब परिवारों को 6 हजार रुपये प्रति महीने देने के बजाय सरकारी या गैर सरकारी नौकरी देगी. गौरतलब है कि मायावती के साथ लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी और अन्य नेता भी मंच पर मौजूद थे.