पानीपत: गांव डाडोला में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. सुखबीर नामक व्यक्ति गुरुवार को अपने खेत से घर पर जा रहा था तभी रास्ते में संदीप नाम का गांव का ही व्यक्ति मिला और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन फायरिंग की.
इसमें एक गोली सुखबीर की छाती में लगी और दो गोली पैरों पर लगी. जिसके कारण सुखबीर की मौके पर ही मौत हो गई. संदीप एक पेट्रोल पम्प पर गनमैन का काम करता था. वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची.
डीएसपी प्रदीप ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव डाडोला में एक व्यक्ति की जमीनी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पानीपत में NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे ब्लीच हाउस, देखिए ये रिपोर्ट