ETV Bharat / city

Panipat News: फिल्मों में काम करने वाले मेकअप आर्टिस्ट की सड़क हादसे में मौत - Makeup artist dies in Panipat

पानीपत में एक करनाल के युवक की मौत हो गई. मृतक यूपी और हरियाणा की फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट था. देर रात वो काम करके मेरठ से लौट रहा तभी पानीपत में वो दुर्घटना का शिकार हो गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पानीपत में सड़क हादसा
पानीपत में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 5:07 PM IST

पानीपत: जिले के गांव भैंसवाल मोड़ पर एक हादसे में एक मेकअप आर्टिस्ट की मौत (Makeup artist dies in Panipat) हो गई. मृतक युवक हरियाणवीं और यूपी की फिल्मों के कलाकारों के साथ काम करता था. शुक्रवार रात को वो बुलेट बाइक से काम करने के बाद मेरठ से अपने घर करनाल वापस लौट रहा था. पानीपत पहुंचने पर उसकी हादसे में मौत हो गई. हादसे की सूचना तहसील कैंप थाना पुलिस ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन पानीपत पहुंचे. परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू की है.

परिजन अनिल ने बताया कि वह गांव पनौड़ी जिला करनाल का रहने वाला है. उसका चचेरा भाई सुरेंद्र उर्फ शीलू (31) बीते चार सालों से मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रहा है. वह पानीपत और यूपी के कलाकारों के साथ काम करता था. शुक्रवार सुबह वह यूपी के मेरठ जिले में गया था. जहां से काम करके देर रात वापस लौट रहा था. लौटने के दौरान पानीपत के भैंसवाल मोड़ के पास वह हादसे का शिकार हो गया.

पुलिस व परिजनों की जांच में सामने आया कि सड़क पर एक काफी ऊंचा ब्रेकर था. रात के अंधरे में वह दिखाई नहीं दिया. जिससे सुरेंद्र की बुलेट बाइक उस पर चढ़ते ही उछल गई. सुरेंद्र नीचे गिर गया और सिर नीचे लग गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अनिल ने बताया कि सुरेंद्र चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. सबसे बड़ी बहन सुनीता थी, जोकि पानीपत नूरवाला गांव में शादीशुदा थी. उसको 4 साल पहले नूरवाला में ही एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी, जिमें उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- करनाल में ट्रक ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

पानीपत: जिले के गांव भैंसवाल मोड़ पर एक हादसे में एक मेकअप आर्टिस्ट की मौत (Makeup artist dies in Panipat) हो गई. मृतक युवक हरियाणवीं और यूपी की फिल्मों के कलाकारों के साथ काम करता था. शुक्रवार रात को वो बुलेट बाइक से काम करने के बाद मेरठ से अपने घर करनाल वापस लौट रहा था. पानीपत पहुंचने पर उसकी हादसे में मौत हो गई. हादसे की सूचना तहसील कैंप थाना पुलिस ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन पानीपत पहुंचे. परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू की है.

परिजन अनिल ने बताया कि वह गांव पनौड़ी जिला करनाल का रहने वाला है. उसका चचेरा भाई सुरेंद्र उर्फ शीलू (31) बीते चार सालों से मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रहा है. वह पानीपत और यूपी के कलाकारों के साथ काम करता था. शुक्रवार सुबह वह यूपी के मेरठ जिले में गया था. जहां से काम करके देर रात वापस लौट रहा था. लौटने के दौरान पानीपत के भैंसवाल मोड़ के पास वह हादसे का शिकार हो गया.

पुलिस व परिजनों की जांच में सामने आया कि सड़क पर एक काफी ऊंचा ब्रेकर था. रात के अंधरे में वह दिखाई नहीं दिया. जिससे सुरेंद्र की बुलेट बाइक उस पर चढ़ते ही उछल गई. सुरेंद्र नीचे गिर गया और सिर नीचे लग गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अनिल ने बताया कि सुरेंद्र चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. सबसे बड़ी बहन सुनीता थी, जोकि पानीपत नूरवाला गांव में शादीशुदा थी. उसको 4 साल पहले नूरवाला में ही एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी, जिमें उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- करनाल में ट्रक ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.