पानीपत: शहर से गुजरने वाले दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे 44 पर एक कार चालक की गलती की वजह से एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया. गनीमत रही की टैंकर और कार चालक को कुछ नुकसान नहीं हुआ. दुर्घटना के बाद हाई-वे पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हालात को संभाल लिया.
पानीपत में यमुना एनक्लेव के पास ये टैंकर पहुंचा था. तभी एक कार ने टैंकर को ओवरटेक करने का प्रयास किया. साइड में जगह इतनी नहीं थी की कार निकल पाती. टैंकर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत स्टीयरिंग घुमाया. हालांकि वो नियंत्रण नहीं रख सका और वहीं पर टैंकर पलट गया.
हादसे के बाद नेशनल हाई-वे पर जाम लग गया. हर कोई रुक कर टैंकर और कार को देख रहा था. एएसआई वीरेंद्र ने बताया कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. अगर टैंकर पलटकर दूसरी दिशा में जाता या कोई पीछे से तेज रफतार से गाड़ी आ रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हाई-वे पर सौ से ज्यादा स्पीड से गाड़ियां दौड़ती हैं. सिवाह के पास से फ़्लाईओवर शुरू हो जाता है. जो सीधे बाबरपुर के नजदीक टोल के पास खत्म होता है.
उन्होंने बताया कि वाहनों का दबाव कम होने से स्पीड बढ़ जाती है. इस वजह से यहां पर हादसे भी हो जाते हैं. पिछले दिनों यहां पर एक ट्रैक्टर पलट गया था. इस वजह से एक युवक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- बाजरे की फसल की खरीद के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी