ETV Bharat / city

पानीपत: MA इंग्लिश के रिजल्ट में लक्षिता ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया टॉप - हरियाणा

लक्षिता ने अपनी इस अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता और कॉलेज के स्टाफ को दिया है. लक्षिता खाली समय मे घर के काम मे अपनी मां और दादी का हाथ बटाती हैं.

लक्षिता अपने परिवार के साथ
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 8:26 PM IST

पानीपत: अगर मन में कुछ करने की ठान लो तो आप को लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पानीपत के मॉडल टाउन में रहने वाली लक्षिता ने. जिसने एमए इंग्लिश में 500 अंक में से 374 अंक लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है. लक्षिता ने बताया कि वो रात के समय ज्यादा पढ़ाई करती थी क्योंकि रात को शांत माहौल होता है.

पानीपत की लक्षिता ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया टॉप

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा, देखिए VIDEO

लक्षिता ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कॉलेज के स्टाफ को दिया है. लक्षिता खाली समय मे घर के काम मे अपनी मां और दादी का हाथ बटाती हैं. लक्षिता के पिता साउंड डीजे का काम करते हैं और इसी काम से वो अपने परिवार का गुजारा करते हैं.

इसके साथ ही लक्षिता की मां अर्चना कपूर आर्य गर्ल्स स्कूल में टीचर हैं. लक्षिता के पिता ने बताया कि उन्होंने कभी भी लड़के और लड़की में फर्क नहीं समझा. इसी का परिणाम है कि उनकी बेटी ने इतिहास रच दिया है.

पानीपत: अगर मन में कुछ करने की ठान लो तो आप को लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पानीपत के मॉडल टाउन में रहने वाली लक्षिता ने. जिसने एमए इंग्लिश में 500 अंक में से 374 अंक लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है. लक्षिता ने बताया कि वो रात के समय ज्यादा पढ़ाई करती थी क्योंकि रात को शांत माहौल होता है.

पानीपत की लक्षिता ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया टॉप

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा, देखिए VIDEO

लक्षिता ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कॉलेज के स्टाफ को दिया है. लक्षिता खाली समय मे घर के काम मे अपनी मां और दादी का हाथ बटाती हैं. लक्षिता के पिता साउंड डीजे का काम करते हैं और इसी काम से वो अपने परिवार का गुजारा करते हैं.

इसके साथ ही लक्षिता की मां अर्चना कपूर आर्य गर्ल्स स्कूल में टीचर हैं. लक्षिता के पिता ने बताया कि उन्होंने कभी भी लड़के और लड़की में फर्क नहीं समझा. इसी का परिणाम है कि उनकी बेटी ने इतिहास रच दिया है.

Intro:पानीपत

एंकर -पानीपत की छोरी ने कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी में टॉप कर किया पानीपत का नाम रोशन । साउंड डीजे चलाने वाले राजकुमार कपूर की बेटी ने रचा इतिहास । लक्षिता कपूर ने एमए इंग्लिश के फोर्थ समेस्टर में यूनिवर्सिटी में 500 अंक में से 373 प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉप किया है । परिवार में खुशी का माहौल


Body:वीओ - अगर मन मे कुछ करने की ठान लो तो आप को लक्ष्य हासिल करने से कोई नही रोक सकता । जी हा ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पानीपत के मॉडल टाउन में रहने वाली लक्षिता ने जिसने एमए इंग्लिश में 500 अंक में से 374 अंक लेकर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है । लक्षिता ने बताया कि वह रात के समय ज्यादा पढ़ाई करती थी क्योंकि रात को शांत माहौल होता है जिस कारण वह पढ़ाई आराम से कर सके । लक्षिता ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता पिता व कालेज के स्टाफ को दिया है । लक्षिता खाली समय मे घर के काम मे अपनी माँ व दादी का हाथ बटाती है इसके साथ ही कहा कि आज के समय लड़के लडकिया बराबर है । लडकिया लड़को से किसी भी फील्ड में कम नही है । लक्षिता लड़कियों को हर फील्ड में आगे बढ़ना देखना चाहती है । इसके साथ ही वह प्रोफेसर बनना चाहती है ,लक्षिता एसडीपी कालेज में गेस्ट टीचर के रूप में कार्य कर रही है ।
लक्षिता के पिता साउंड डीजे का काम करते है और इसी काम से वह अपने परिवार का गुजारा करते है । इसके साथ ही लक्षिता की माँ अर्चना कपूर आर्य गर्ल्स स्कूल में टीचर है । लक्षिता का एक भाई राघव कपूर है जो दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है ,लक्षिता के पिता ने बताया कि उन्होंने कभी भी लड़के व लड़की में फर्क नही समझा । इसी का परिणाम है कि उनकी बेटी ने इतिहास रच दिया है



Conclusion:वन टू वन - अनिल कुमार , लक्षिता व परिवार के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.