पानीपत: अगर मन में कुछ करने की ठान लो तो आप को लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पानीपत के मॉडल टाउन में रहने वाली लक्षिता ने. जिसने एमए इंग्लिश में 500 अंक में से 374 अंक लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है. लक्षिता ने बताया कि वो रात के समय ज्यादा पढ़ाई करती थी क्योंकि रात को शांत माहौल होता है.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा, देखिए VIDEO
लक्षिता ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कॉलेज के स्टाफ को दिया है. लक्षिता खाली समय मे घर के काम मे अपनी मां और दादी का हाथ बटाती हैं. लक्षिता के पिता साउंड डीजे का काम करते हैं और इसी काम से वो अपने परिवार का गुजारा करते हैं.
इसके साथ ही लक्षिता की मां अर्चना कपूर आर्य गर्ल्स स्कूल में टीचर हैं. लक्षिता के पिता ने बताया कि उन्होंने कभी भी लड़के और लड़की में फर्क नहीं समझा. इसी का परिणाम है कि उनकी बेटी ने इतिहास रच दिया है.