पानीपत: डाहर के एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत में विशाल सिंह नाम के युवक ने बताया कि मुझे अमेरिका भेजने के लिए उसके पिता के दोस्त ने उसको पानीपत के एक एजेंट दीपक से मिलाया.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी
साथ ही विशाल ने बताया कि एजेंट से 18 लाख रुपये में सीधा अमेरिका भेजने की बात हुई थी. दीपक ने चार दिसंबर 2018 को दिल्ली एयरपोर्ट से अमेरिका की फ्लाइट में बैठाया, लेकिन ये फ्लाइट एक्वाडोर गई. उसके बाद कोलंबिया. वहां से बसों के जरिए जंगलों के रास्ते से पनामा एकारोगोआ, हांडराव गोहाटी माला से ले जाते हुए मैक्सिको तक पहुंचाया गया.
जेल में बंद रहा युवक
विशाल ने बताया कि इसी बीच एजेंट उसके घर वालों से पैसे ऐंठता रहा. मैक्सिकों पहुंचकर उसे दीवार पार करवा दी गई. दीवार पार करते ही उसे अमेरिकी पुलिस ने पकड़ लिया और उसे कोडसिविक जेल में भेज दिया. इसके बाद इसी साल मई 19 को उसे पकड़कर अमृतसर एयरपोर्ट भेज दिया. एजेंट दीपक ने उसके घर वालों से 18 लाख रुपये ऐंठे हैं.
ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ में तेज बारिश से गिरा तापमान, लोगों को गर्मी से मिली राहत
विशाल की शिकायत पर पानीपत पुलिस ने दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दीपक के खिलाफ कर्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश में ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई युवाओं को फंसाकर एजेंट ठगी कर चुके हैं.