पानीपत: पुलिस मुख्यालय पंचकूला से वीरवार को जिला पानीपत पुलिस को डायल 112 के लिए पांच इनोवा गाड़ियां मिली हैं. वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इन गाड़ियों को डायल 112 पर प्रयोग नहीं करके इमरजेंसी एंबुलेंस के तौर पर प्रयोग किया गया है.
इन गाड़ियों को अस्थाई रूप से इमरजेंसी एंबुलेंस के रूप में प्रयोग किया गया है, ताकि एमरजेंसी के समय कोई मरीज वाहन न मिलने के कारण अस्पताल पहुंचने से वंचित न रह पाए. इन इनोवा गाड़ियों मे एम्बुलेंस में होने उपकरण स्थापित नहीं है.
एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि किसी भी मरीज को आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है तो वह जिला पुलिस कंट्रोल रूम के टोल फ्री 100 नंबर पर कॉल कर गाड़ी को मंगवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 4435 नए कोरोना केस, 24 घंटे में अब तक की सबसे ज़्यादा मौतें
उन्होने बताया कि इस समय कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. कई बार आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस मिलने में देरी हो जाती है. ऐसे में किसी भी मरीज को दिक्कत ना आए, इसलिए पुलिस मुख्यालय की और से पांच इनोवा कारें जिले में भिजवाई गई हैं.
यदि किसी भी कोरोना संक्रमित को मेडिकल आपातकालीन के लिए वाहन की आवश्यकता है तो वह जिला पुलिस के कंट्रोल रुम मे संपर्क कर इन गाडियों का प्रयोग कर सकते हैं. हमारी कोशिश है कि हर कोई स्वस्थ रहे कोई भी मेडिकल सेवा से वंचित न रहे.
ये भी पढ़ें- दो महीने में 20 फीसदी तक गिर गया हरियाणा का रिकवरी रेट, शुक्रवार को रिकॉर्ड 98 मौतें