पानीपत: जिले के गांव सिवाह के पास सोमवार को चलती कार में आग लग गई. कार के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई और कार पूरी जलकर खाक हो गई.
कार चालक ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद भी 3 घंटे तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची और ना ही पुलिस मौके पर पहुंची. पानीपत के मनाना के रहने वाले मोहित ने बताया कि वह बिजली निगम में कार्यरत है और अपने भाई प्रवीण की कार की किस्त भरने के लिए सोमवार को पानीपत जा रहा था.
जब वह गांव सिवाह के पास पहुंचा तो कार के बोनट में अचानक धुआं निकलने लगा. वह कार को धीमा कर ही रहा था कि बोनट से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई. जिसके बाद उसने कार को रोकने का इंतजार नहीं किया और चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई.
मोहित ने बताया कि वह जिस कार में सवार था. उसी की किस्त भरने के लिए जा रहा था और जब फायर ब्रिगेड को फोन किया गया तो वह नहीं पहुंची तो हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा था और वहां से जेसीबी द्वारा कार के ऊपर मिट्टी डालकर कार की आग को बुझाया गया. कार लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लिंग जांच करने वाले नर्सिंग होम का भंडाफोड़, ऐसे चलता था पूरा गोरखधंधा