ETV Bharat / city

पानीपत में गैस पाइपलाइन में रिसाव के चलते लगी आग - पानीपत गैस पाइपलाइन में आग

पानीपत के जाटल पर फ्लाईओवर के पास आदानी ग्रुप द्वारा शहर में घरेलू गैस सप्लाई की पाइपलाइन में अचानक आग लगी. आग लगी देख लोगों में हड़कंप हड़कंप मच गया. दर्जनों फायरबिर्गेड की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Panipat gas pipeline fire
Panipat gas pipeline fire
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:50 PM IST

पानीपत: जाटल रोड फ्लाईओवर के निकट आज अचानक दहशत का माहौल हो गया जब अदानी ग्रुप की अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में से गैस का रिसाव होने की वजह से आग लग गई. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी. पुलिस प्रशासन को भी मामले की सूचना दी गई.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने जाटल रोड आठ मरला पुलिया से लेकर जीटी रोड तक बेरिकेटर्स लगाकर मार्ग को बिल्कुल बंद कर दिया. वाहनों की आवाजाही बंद कर दी. फिर मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की गाड़ियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू की. पानीपत की उपायुक्त हेमा शर्मा को भी मामले की सूचना दी गई जिस पर उच्च अधिकारियों से बात करके उन्होंने पाइप लाइन में गैस की सप्लाई तुरंत बंद करवाई.

पानीपत में गैस पाइपलाइन में रिसाव के चलते लगी भीषण आग.

बता दें कि अदानी ग्रुप के द्वारा पानीपत में इंडस्ट्रियल एरिया तथा घरों में गैस सप्लाई के लिए अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन बिछाई गई है जिसके द्वारा फैक्ट्रियों व घरों तक पीएनजी गैस की सप्लाई की जा रही है. मौके पर मौजूद फायर ऑफिसर यादविंद्र शर्मा ने बताया कि अंडरग्राउंड जंक्शन पॉइंट पर वाल लीक होने की वजह से यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 2 दिन पहले भी कंपनी के लोग रिसाव बंद करने के लिए आए थे लेकिन वे फाल्ट को ठीक नहीं कर पाए. दो दिन से पीएनजी गैस रिस रही थी. घटनास्थल के सामने ही शराब का ठेका है जहां से कुछ युवक शराब पीकर निकले और जंक्शन प्वाइंट के नजदीक आकर उन्होंने बीड़ी जलाने की कोशिश की तो जमीन से निकल रही पीएनजी गैस ने आग पकड़ ली.

फायर ब्रिगेड ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारणों का सही पता लगाने के लिए व पूरे मामले की जांच के लिए आईओसीएल रिफाइनरी की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है. मगर पूरे 2 घंटे तक घटनास्थल के आसपास दहशत का माहौल रहा. आसपास के दुकानदारों के शटर भी पुलिस ने बंद करा दिए ताकि कोई बड़ी घटना ना घटे.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

पानीपत: जाटल रोड फ्लाईओवर के निकट आज अचानक दहशत का माहौल हो गया जब अदानी ग्रुप की अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में से गैस का रिसाव होने की वजह से आग लग गई. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी. पुलिस प्रशासन को भी मामले की सूचना दी गई.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने जाटल रोड आठ मरला पुलिया से लेकर जीटी रोड तक बेरिकेटर्स लगाकर मार्ग को बिल्कुल बंद कर दिया. वाहनों की आवाजाही बंद कर दी. फिर मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की गाड़ियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू की. पानीपत की उपायुक्त हेमा शर्मा को भी मामले की सूचना दी गई जिस पर उच्च अधिकारियों से बात करके उन्होंने पाइप लाइन में गैस की सप्लाई तुरंत बंद करवाई.

पानीपत में गैस पाइपलाइन में रिसाव के चलते लगी भीषण आग.

बता दें कि अदानी ग्रुप के द्वारा पानीपत में इंडस्ट्रियल एरिया तथा घरों में गैस सप्लाई के लिए अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन बिछाई गई है जिसके द्वारा फैक्ट्रियों व घरों तक पीएनजी गैस की सप्लाई की जा रही है. मौके पर मौजूद फायर ऑफिसर यादविंद्र शर्मा ने बताया कि अंडरग्राउंड जंक्शन पॉइंट पर वाल लीक होने की वजह से यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 2 दिन पहले भी कंपनी के लोग रिसाव बंद करने के लिए आए थे लेकिन वे फाल्ट को ठीक नहीं कर पाए. दो दिन से पीएनजी गैस रिस रही थी. घटनास्थल के सामने ही शराब का ठेका है जहां से कुछ युवक शराब पीकर निकले और जंक्शन प्वाइंट के नजदीक आकर उन्होंने बीड़ी जलाने की कोशिश की तो जमीन से निकल रही पीएनजी गैस ने आग पकड़ ली.

फायर ब्रिगेड ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारणों का सही पता लगाने के लिए व पूरे मामले की जांच के लिए आईओसीएल रिफाइनरी की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है. मगर पूरे 2 घंटे तक घटनास्थल के आसपास दहशत का माहौल रहा. आसपास के दुकानदारों के शटर भी पुलिस ने बंद करा दिए ताकि कोई बड़ी घटना ना घटे.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.