पानीपत: हरियाणा के पानीपत में होमटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में पिछले 3 दिनों से लगी आग बुझने का नाम नहीं ले (fire in cotton Factory in panipat Not Extinguished) रही. फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी आग पर अभी तक काबू नही पाया जा सका है. आग लगने से गोदाम रखा लाखों रुपये का माल पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में रविवार को आग लगी थी. बताया जा रहा है कि रविवार को कई बिजली के लगातार कट लगे. इसके बाद जब बिजली आई तब अचानक फैक्ट्री के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया. ट्रांसफार्मर से निकला आग का गोला कॉटन फैक्ट्री के गोदाम में जा (Fire Broke Out Cotton Factory Godown) गिरा. देखते ही देखते गोदाम में आग की लपटों में घिर गया. हालांकि आग फैलने से पहले गोदाम में मौजूद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग इस तरह भयानक रूप ले चुकी है कि दमकल कर्मियों को अंदर जाने का मौका तक नहीं मिल रहा है. इसी वजह फैक्टरी की दो दीवारों को भी तोड़ा जा चुका है.
कंपनी के डायरेक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया की ट्रांसफार्मर की लपटों से गोदाम में आग लगी है. तीन दिन हो गया लेकिन अभी भी आग बुझ नहीं पाई है. फैक्ट्री की दीवारों को तोड़कर आग पर कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि गोदाम में कॉटन होने की वजह से आग इतनी फैल चुकी है कि दमकल कर्मियों को अंदर जाने का मौका तक नहीं मिल रहा है. इसी वजह फैक्ट्री की दीवारों को भी तोड़ा जा चुका है.
60 से 70 लाख रुपये का हुआ नुकसान- मनप्रीत ने बताया कि आग से उनका लगभग 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है. उन्होंने कहा कि पूरा गोदाम जलकर खाक हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिस दिन आग लगी थी उस दिनो थोड़ी बहुत दिक्कतें आई थी. उन्होंने कहा कि जिस वक्त आग लगी उस दौरान बिजली नहीं थी. उन्होंने तीन चार महीने पहले फैक्ट्री के अंदर फायर इक्वीपमेंट्स लगवाए थे जिसकी बदौलत काफी कुछ जलने से बचा लिया गया. हालांकि उन्होंने यह भी कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई थी.