पानीपत: जाटल रोड पर बुधवार को एक बांस के गोदाम में आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा भड़क चुकी थी. जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया.
सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मोके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घन्टे के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखे बांस व फोल्डिंग बनाने वाला सामान जल चुका था.
ये भी पढ़ें- पानीपत में आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर किया हमला, हुई मौत
गोदाम के मालिक नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका अशोका बम्बू स्टोर के नाम से बांस का गोदाम है. बुधवार को शार्ट सर्किट के कारण ये आग लगी और उनका करीब 3 से 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. दमकल विभाग की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें- पैसों के लालच में अंधे हुए कलयुगी बेटे और बहू! मारपीट कर बुजुर्ग मां को घर से निकालने का आरोप