पानीपत: कोरोना संकट में भी कुछ लोग थोड़े मुनाफे के लिए आम आदमी के सेहत से खेल रहे हैं. पानीपत पुलिस ने शहर के पसीना रोड पर अवैध रूप से चलाई जा रही कोल्ड ड्रिंक कंपनी का भंडाफोड़ किया. इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया.
आपको बता दें कि पानीपत पसीना रोड पर अवैध कोल्ड ड्रिंक कंपनी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. फैक्ट्री में पहुंचने पर पुलिस के होश उड़ गए. फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली कोल्ड ड्रिंक बनाई जा रही थी. फैक्ट्री से पुलिस ने 4 हजार से अधिक कोल्ड ड्रिंक की पेटियां बरामद की.
वहीं, पुलिस ने नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाने के मामले मे गिरफ्तार दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में अतुल कुमार सक्सैना व गुलशन उर्फ गुल्लू शामिल हैं. आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ताकि इस प्रकरण में ओर भी खुलासा हो सके.
ये भी पढ़ें- सरकारी निर्देशों के बाद भी नहीं खुलेगा 400 साल पुराना शीतला माता मंदिर, जानिए क्यों