पानीपत: जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार किया गया है. जिले के सिविल अस्पताल में एक दिन की मासूम बच्ची का शव मिला है. जिसे कुत्ते नोच रहे थे. कुत्तों को नोचता देख सिविल अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में एक दिन की नवजात मासूम बच्ची को सिविल अस्पताल में फेंक दिया गया और फैंकने वाला मौके से फरार हो गया. जिसके बाद कुत्ते बच्ची को नोच रहे थे.
ये भी पढ़ें- टोहाना में मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी जॉब लेटर
आसपास के लोगों व अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस द्वारा मासूम नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि, पानीपत में तीन हफ्ते पहले एक नवजात बच्चा भी झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था.