पानीपत: जिला पानीपत की ज्योति कॉलोनी में खड़े एक ट्रक के डाले में 35 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटका पाया गया (dead body found In Panipat) है. मृतक की शिनाख्त रिजवान के नाम से हुई है जो मजदूरी करता था. वहीं मृतक के परिजनों ने रिजवान की हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया (dead body found In truck) है. पुलिस ने मामला दर्ज तक आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक के भाई मोहम्मद इरफान से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उसे एक अनजान नंबर से करीब शाम 4 बजे के आसपास कॉल आया था. कॉल पर रिजवान था और उसने कहा कि वह बड़ी मुसीबत में है. इतना कहते ही उसका फोट कट गया. जिसके बाद मोहम्मद इरफान ने उस नंबर पर एक बार फिर कॉल किया तो कॉल किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया. फोन उठाने वाले शख्स ने कहा कि दोबारा इस नंबर पर फोन ना करें. उसके बाद से उसका रिजवान से कोई संपर्क नहीं हुआ.
जिसके बाद शनिवार को किसी अज्ञात युवक ने घर आकर रिजवान के कॉलोनी में हीं एक खड़े ट्रक में फंदे पर लटके होने की सूचना दी. परिजनों ने बताया कि रिजवान के शरीर पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने आशंका जताई है कि रिजवान की पहले हत्या की गई है और बाद में हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया गया है. मृतक रिजवान के तीन बच्चे हैं और पत्नी आठ माह की गर्भवती है. फिलहाल पुलिस ने रिजवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही रिजवान की हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुझ पायेगी.
ये भी पढ़ें: सेना में भर्ती ना हो पाने पर युवक ने लगाई फांसी- खेल के मैदान पर लिखा- पिता जी अगले जनम में फौजी जरूर बनूंगा