ETV Bharat / city

पानीपत में बहू ने पुलिस के सामने कर दी सास-ससुर की पिटाई, वायरल हुआ VIDEO

पानीपत के रेरकला गांव से एक बहू द्वारा अपने ही सास-ससुर को पीटने का मामला सामने आया (Daughter in law beat up mother in law) है. पीड़ित बुजुर्ग पति-पत्नी ने इसकी शिकायत अब पुलिस को दी है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Daughter in law beat up mother in law
Daughter in law beat up mother in law
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 6:04 PM IST

पानीपत: पानीपत के रेरकला गांव से एक बहू द्वारा अपने ही सास-ससुर को पीटने का मामला सामने आया (Daughter in law beat up mother in law) है. पीड़ित बुजुर्ग पति-पत्नी ने इसकी शिकायत अब पुलिस को दी है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी बहू पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को दी शिकायत में सास बबली ने बताया कि वह गांव रेरकला की रहने वाली है. उनके इकलौते बेटे की शादी जून 2015 में रेखा निवासी समालखा के साथ हुई थी.

उन्होंने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही बहू ने घर में बेवजह झगड़ा शुरू कर दिया था. वह उनके बेटे और पति पर मारपीट करने के झूठे मुकदमों में फंसाने और मकान उसके नाम पर करने के धमकी देती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बहू के मायके पक्ष वाले भी उसका ही साथ दे रहे हैं. इन सब से परेशान होकर उन्होंने अपने बेटे और बहू को बेदखल कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी बहू अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और वह लगातार उनसे रुपयों की मांग करती (Daughter in law fight with family in Panipat) रही.

पानीपत में बहू ने पुलिस के सामने कर दी सास-ससुर की पिटाई.

वह उनको धमकी देती रही कि अगर रुपए नहीं दिए तो वह परिवार को जान से मार देगी. 4 सितंबर की रात करीब 8 बजे जब सास-ससुर अपने घर पर थे, तो बहू घर में जबरदस्ती गुस आई. आरोप है कि उसने सास के साथ मारपीट की और उन पर चाकू से हमला किया. इस दौरान उन्होंने खुद को किसी तरह बहू से छुड़वाया और खुद को कमरे में बंद कर (Panipat fight viral video) लिया. सास ने जब शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गई.

ये भी पढ़ें: कैथल में साधुओं के डेरे में लूट, साधुओं को मारपीट नकदी व गहने लूट ले गये बदमाश

पानीपत: पानीपत के रेरकला गांव से एक बहू द्वारा अपने ही सास-ससुर को पीटने का मामला सामने आया (Daughter in law beat up mother in law) है. पीड़ित बुजुर्ग पति-पत्नी ने इसकी शिकायत अब पुलिस को दी है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी बहू पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को दी शिकायत में सास बबली ने बताया कि वह गांव रेरकला की रहने वाली है. उनके इकलौते बेटे की शादी जून 2015 में रेखा निवासी समालखा के साथ हुई थी.

उन्होंने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही बहू ने घर में बेवजह झगड़ा शुरू कर दिया था. वह उनके बेटे और पति पर मारपीट करने के झूठे मुकदमों में फंसाने और मकान उसके नाम पर करने के धमकी देती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बहू के मायके पक्ष वाले भी उसका ही साथ दे रहे हैं. इन सब से परेशान होकर उन्होंने अपने बेटे और बहू को बेदखल कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी बहू अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और वह लगातार उनसे रुपयों की मांग करती (Daughter in law fight with family in Panipat) रही.

पानीपत में बहू ने पुलिस के सामने कर दी सास-ससुर की पिटाई.

वह उनको धमकी देती रही कि अगर रुपए नहीं दिए तो वह परिवार को जान से मार देगी. 4 सितंबर की रात करीब 8 बजे जब सास-ससुर अपने घर पर थे, तो बहू घर में जबरदस्ती गुस आई. आरोप है कि उसने सास के साथ मारपीट की और उन पर चाकू से हमला किया. इस दौरान उन्होंने खुद को किसी तरह बहू से छुड़वाया और खुद को कमरे में बंद कर (Panipat fight viral video) लिया. सास ने जब शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गई.

ये भी पढ़ें: कैथल में साधुओं के डेरे में लूट, साधुओं को मारपीट नकदी व गहने लूट ले गये बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.