ETV Bharat / city

Murder in Panipat: जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की बदला गैंग ने की हत्या

पानीपत में 10 बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या (murder in panipat) कर दी. मृतक युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा इसी साल जेल से बाहर आया था. बेटे ने बताया था कि जेल के अंदर एक गैंग के युवक से उसकी लड़ाई हो गई थी. रंशिज के चलते उसकी हत्या कर दी गई है.

murder in panipat
जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की बदला गैंग ने की हत्या
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 6:10 PM IST

पानीपत: शुक्रवार देर रात पानीपत शहर के बरसत रोड पर 10 बाइकों पर सवार करीब 15 बदमाशों ने एक युवक पर रॉड और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. युवक को अधमरी हालत में मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. घायल युवक के दोस्त ने उसे सिविल अस्पताल भर्ती कराया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. पीजीआई में इलाज के दौरान युवक की मौत हो (murder in panipat) गई.

पीजीआई से सूचना पानीपत पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर तहसील कैंप थाना पीजीआई पहुंची. परिजनों के बयानों के आधार पर 4 नामजद समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. मृतक विकास के पिता ऋषिपाल ने बताया कि वह अर्जुन नगर का रहने वाला है. वह तीन बच्चों का पिता है. उसका मंझला बेटा विकास उर्फ भूरा को पिछले साल अगस्त महीने में फोन चोरी के आरोप में पानीपत CIA ने गिरफ्तार किया था.

पानीपत में बदला गैंग ने की युवक की हत्या

चोरी के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया था. जेल से इसी साल रक्षाबंधन के दिन वह जमानत पर बाहर आया था. घर आने के बाद विकास ने बताया था कि उसका जेल में हरिनगर के रहने वाले युवक से झगड़ा हो गया (Murder in Panipat Harinagar) था. उसने बताया कि हरिनगर के रहने वाला युवक जेल में ही अपनी गैंग बनाए हुए है. वह उस युवक को भी अपनी गैंग में शामिल करना चाहता था. लेकिन वह शामिल नहीं हुआ. वह दूसरी गैंग के लोगों से बातचीत करता था. जेल में झगड़ा होने के दौरान उनके एक आदमी को विकास ने थप्पड़ भी जड़ दिया था. इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

विकास के दोस्त साहिल ने बताया कि वह विकास के साथ बीती रात को बरसत रोड पर किसी काम से आया था. रात करीब साढ़े 10 बजे वहां कुछ बाइकों पर सवार युवक आ धमके. सभी हथियारों से लैस (Badla gang in panipat ) थे. उन्होंने वहां आते ही उस पर हमला कर दिया. बदमाशों ने उसे भी डंडे मारे. वह डर के वहां से भाग निकला. उसने झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई. करीब तीन घंटे बाद वह बाहर आया तो उसने देखा कि विकास वहां अचेत पड़ा हुआ था. विकास को वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया.

पानीपत: शुक्रवार देर रात पानीपत शहर के बरसत रोड पर 10 बाइकों पर सवार करीब 15 बदमाशों ने एक युवक पर रॉड और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. युवक को अधमरी हालत में मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. घायल युवक के दोस्त ने उसे सिविल अस्पताल भर्ती कराया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. पीजीआई में इलाज के दौरान युवक की मौत हो (murder in panipat) गई.

पीजीआई से सूचना पानीपत पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर तहसील कैंप थाना पीजीआई पहुंची. परिजनों के बयानों के आधार पर 4 नामजद समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. मृतक विकास के पिता ऋषिपाल ने बताया कि वह अर्जुन नगर का रहने वाला है. वह तीन बच्चों का पिता है. उसका मंझला बेटा विकास उर्फ भूरा को पिछले साल अगस्त महीने में फोन चोरी के आरोप में पानीपत CIA ने गिरफ्तार किया था.

पानीपत में बदला गैंग ने की युवक की हत्या

चोरी के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया था. जेल से इसी साल रक्षाबंधन के दिन वह जमानत पर बाहर आया था. घर आने के बाद विकास ने बताया था कि उसका जेल में हरिनगर के रहने वाले युवक से झगड़ा हो गया (Murder in Panipat Harinagar) था. उसने बताया कि हरिनगर के रहने वाला युवक जेल में ही अपनी गैंग बनाए हुए है. वह उस युवक को भी अपनी गैंग में शामिल करना चाहता था. लेकिन वह शामिल नहीं हुआ. वह दूसरी गैंग के लोगों से बातचीत करता था. जेल में झगड़ा होने के दौरान उनके एक आदमी को विकास ने थप्पड़ भी जड़ दिया था. इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

विकास के दोस्त साहिल ने बताया कि वह विकास के साथ बीती रात को बरसत रोड पर किसी काम से आया था. रात करीब साढ़े 10 बजे वहां कुछ बाइकों पर सवार युवक आ धमके. सभी हथियारों से लैस (Badla gang in panipat ) थे. उन्होंने वहां आते ही उस पर हमला कर दिया. बदमाशों ने उसे भी डंडे मारे. वह डर के वहां से भाग निकला. उसने झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई. करीब तीन घंटे बाद वह बाहर आया तो उसने देखा कि विकास वहां अचेत पड़ा हुआ था. विकास को वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.