पानीपत: एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक आरोपी को 4 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. एंटी नारकोटिक्स सेल गश्त व चेंकिग के दौरान फलौरा चौक सेक्टर 29 पानीपत पर मौजूद थी कि एक लड़का अपने दाहिने हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए पैदल आ रहा था. जो सामने खड़ी पुलिस को देखकर एकदम घबराया और पीछे मुड़कर भागने लगा.
पुलिस कर्मियों ने शक के आधार पर काबू करके जब उसका नाम व पता पूछा तो युवक ने अपना नाम महावीर सिंह बताया. पुलिस कर्मी कुलदीप को युवक के दाहिने हाथ में पकड़े कट्टा में नशीला पदार्थ होने का शक होने पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर नियमानुसार तलाशी ली.
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिससे लाइसेंस मांगा तो कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका. आरोपी ने बताया कि यह गांजा वो सेक्टर-25 स्थित झुग्गी से लाया था. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- कैथल: बिल ना भरने पर कटा स्कूल का बिजली कनेक्शन, छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए तरसे