पानीपत: कच्चा कैंप पुरेवाल कॉलोनी के एक युवक ने नशे में बुधवार देर शाम अपने घर में तोड़फोड़ करते हुए बाइक, अलमारी, बेड और गद्दों में आग लगा दी. इसके बाद भी युवक का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने रसोई से दो सिलेंडर लाकर उनमें आग लगा दी. जिसके बाद जोर से धमाका हुआ और सिलेंडर फट गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि पड़ोसियों का कमरा भी तहस-नहस हो गया. बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने की आवाज 200 मीटर दूर तक सुनाई दी थी. इस हादसे में आरोपित सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
पुरेवाल कॉलोनी में रहने वाला 29 वर्षीय संजीव गुरुग्राम में एक कॉल सेंटर में काम करता था. करीब 9 महीने से वो बेरोजगार था. जिसके चलते शराब के नशे में संजीव ने अपने घर में मोबाइल और एलईडी तोड़ दी. जब परिजनों ने उसे रोका तो संजीव ने बाहर निकलकर पड़ोसियों के बाहर खड़ी अपनी बाइक की टंकी खोली और माचिस की तीली से आग लगा दी.
जिसके बाद पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोसियों ने जैसे तैसे आग को बुझा दिया और संजीव को समझाकर घर के अंदर भेज दिया. जिसके बाद युवक ने अंदर जाकर अपने घर में अलमारी बेड और गद्दों में आग लगा दी. बाद में रसोई घर से 2 सिलेंडर उठाकर जलते हुए बेड पर डाल दिए. जिसके बाद बड़े धमाके के साथ सिलेंडर फट गए. वहीं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. कई घंटों के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: बरोदा में उपचुनाव से पहले 9 पिस्तौल और 17 कारतूसों के साथ एक गिरफ्तार