पानीपत: पश्चिमी यमुना लिंक नहर में डूबे युवक का शव मंगलवार की शाम को खुबडू झील के पास बरामद किया गया. मृतक की पहचान पानीपत की भदवा राम कॉलोनी निवासी रोहित के रूप में हुई है. मृतक स्थाई रूप से यूपी का रहने वाला था और पानीपत में अपनी बहन के घर रहता था. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह रोहित किसी काम के लिए रोहतक के लिए घर से निकला था. दोपहर को परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो संपर्क नहीं हुआ. उसके बाद परिजनों ने उसका पता लगाने का प्रयास किया. लेकिन उसका पता नहीं चला.
बताया जा रहा है कि मृतक युवक पानीपत में पश्चिमी यमुना लिंक नहर में अपने पैर धो रहा था तो इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. जिससे वो नहर में गिर गया और डूब गया.
ये भी पढ़िए: सीबीएसई का बड़ा फैसला, 9वीं से 12वीं कक्षा तक का पाठ्यक्रम 30 फीसदी तक घटाया गया