पानीपत: ठगों ने बैंक अकाउंट बंद होने का डर दिखाकर केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल के बैंक अकाउंट से 35 हजार 698 रुपए उड़ा दिए.
हेड कांस्टेबल का दावा है कि उन्होंने कॉल करने वाले को ओटीपी भी नहीं बताया. इसके बाद भी उनके अकाउंट से पांच बार में पूरी रकम निकाल ली. पीड़ित ने चांदनी बाग थाने की किशनपुरा पुलिस चौकी में अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
एनएफएल की सीआईएसएफ कॉलोनी निवासी दलबीर सिंह ने बताया कि वह पानीपत में सीआईएसएफ में तैनात हैं. उनके एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर रविवार को कॉल आई. तब वह नंबर उसके घर पर था. बच्चों ने कॉल रिसीव की. कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया.
कॉल करने वाले ने कहा कि उनके बैंक अकाउंट की केवाईसी अपडेट करनी है. केवाईसी अपडेट न होने पर उनका अकाउंट बंद हो जाएगा. इसके बाद ठग ने उनके लिंक मोबाइल नंबर पर आया और ओटीपी पूछा, लेकिन उन्होंने वह ओटीपी ठग को नहीं बताया. इसके बाद भी उनके अकाउंट से पांच बार में कुल 35,698 रुपए कट गए.
हेड कांस्टेबल दलबीर सिंह ने बताया कि उनके अकाउंट में कुल 35 हजार 698 रुपए ही थे. ठगों ने पहली बार में 7,700 और फिर 10,000, 9,999, 3,999 और आखिरी में 4,000 रुपए निकाल लिए. अब उनका अकाउंट खाली हो चुका है.